बिग बी का ट्विटर अकाउंट हैक, प्रोफाइल में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर, लिखा- लव पाकिस्तान
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन साइबर क्राइम का शिकार हो गए। दरअसल, बिग बी का ट्विटटर अकाउंट सोमवार रात हैक कर लिया गया। कथित रूप से तुर्की के हैकर ग्रुप अयिल्डिज टीम ने अकाउंट हैक करने का दावा किया है। हैकर्स ने अमिताभ के अकाउंट पर उनकी फ्रोफाइल तस्वीर हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी। यही नहीं, हैकर्स द्वारा अमिताभ के बायो को भी बदल दिया गया था।
हैकर्स ने अमिताभ के बायो में लिखा 'लव पाकिस्तान'
अमिताभ के बायो में लव पाकिस्तान के साथ-साथ तुर्की के झंडे की इमोजी भी लगा दी गई थी। इसके साथ ही हैकरों ने अमिताभ के ट्विटर अकाउंट का कवर फोटो भी बदल दिया। अकाउंट हैक करने के बाद अमिताभ के अकाउंट से कई सारे ट्वीट भी किए गए। हालांकि, कुछ ही देर बाद अकाउंट अपनी पुरानी स्थिति में आ गया और हैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट भी हटा दिए गए हैं।
मामले की जांच कर रही है साइबर यूनिट
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि साइबर यूनिट को मामले से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल टीम इस मामले की जांच कर रही है।
हैकर ने अपना नाम बताया- अय्याल्दिज टिम तुर्की साइबर आर्मनी
हैकर्स ने अमिताभ ट्वीट कर लिखा, 'यह पूरी दुनिया के लिए संदेश है। हम तुर्की फुटबॉलरों के प्रति आइसलैंड गणतंत्र के गैरजिम्मेदार व्यवहार की निंदा करते हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'हम लोग नरमी से बोलते हैं, लेकिन हमारे पास बड़ी छड़ी है। हम आपको बता रहे हैं कि यह बड़ा साइबर अटैक है।' हैकर ने अपना नाम अय्याल्दिज टिम तुर्की साइबर आर्मनी बताया है। बता दें कि पहला ट्वीट सोमवार रात 11:40 पर किया गया।
भारतीय मुसलमानों को लेकर किया एक और ट्वीट
वहीं, दूसरे ट्वीट में हैकर्स ने लिखा, 'रमजान के महीने में उपवास करने वाले मुसलमानों पर बेरहमी से हमला करने वाला भारतीय राज्य इस उम्र में उम्माह मुहम्मद पर हमला कर रहा है। अब्दुल हामिद द्वारा भारतीय मुसलमानों को हमें सौंपा गया है।'
यह ग्रुप अनुपम खेर, शाहिद कपूर के ट्विटर भी कर चुका है हैक
इस हैकर ग्रुप ने साल 2014 में यूएन की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया था। इसी साल इस ग्रुप ने इजरायल के बेहद खुफिया डिफेंस सिस्टम को भी हैक कर पुरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। इन हैकर्स द्वारा कई आपत्तिजनक ट्वीट भी किए गए थे। इसके अलावा यही ग्रुप इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर, अनुपम खेर सहित कई और एक्टर्स का ट्विटर अकाउंट हैक कर चुका है।
ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं बिग बी
बता दें कि बिग बी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। रोजाना वह ट्विटर के जरिए अपने विचार लोगों तक साझा करते हैं। बिग के ट्विटर पर 3.74 करोड़ फॉलोवर्स हैं। इसके माध्यम से वह अपने फैन्स से छोटी से छोटी घटना तक शेयर करते हैं। ऐसे में बिग बी का अकाउंट हैक हो जाना उनके फैन्स के लिए बेहद निराश करने वाला था। वहीं, फैन्स अब भी बिग बी के ट्विटर अकाउंट पर नजर बनाए हुए हैं।
अपने डाटा को रखें सिक्योर
किसी का अकाउंट हैक करना या उसके साथ छेड़छाड़ करना एक प्रकार का साइबर क्राइम है। इसमें पकड़े जाने पर सजा भी हो सकती है। इससे बचने के लिए आपको अपना डाटा या इन्फॉर्मेशन को सिक्योर रखना सबसे जरूरी है। ऐसे में आपको थोड़ा सजग रहना चाहिए और यदि आपको लगता है कि आपके अकाउंट को किसी के द्वारा हैक किया गया है तो बिना सोचे तुरंत साइबर क्राइम सेल में लिखित में शिकायत दर्ज करवाएं।