फिल्मों में आने से पहले यह काम करते थे बिग बी, मात्र 500 रुपये थी सैलरी
क्या है खबर?
टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शोज में से एक है 'कौन बनेगा करोड़पति'। इसका एक बड़ा कारण बिग बी की होस्टिंग भी है।
अब इसके ग्यारवहें सीज़न का सोमवार को आगाज हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग शो को बेस्ट विशेज दे रहे हैं।
शो के ग्रैंड प्रीमियर में दो प्रतिभागी हॉट सीट पर नजर आए।
प्रतिभागियों से सवाल पूछने के दौरान बिग बी ने अपनी जिंदगी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है।
एपिसोड
बिग ने कोलकाता से अपनी याद साझा की
पहले एपिसोड में गुजरात के अनिल रमेशभाई जीवाणी और चित्रलेखा नज़र आईं।
जहां अनिल ने दस हजार रुपये की राशि जीती। वहीं, चित्रलेखा अभी भी हॉट सीट पर हैं और देखना होगा कि वह कितनी राशि जीत कर ले जाती हैं।
चित्रलेखा से एक सवाल में पूछा गया कि विक्टोरिया मेमोरियल कहां स्थित हैै?
चित्रलेखा ने इसका सही जवाब दे दिया। इस दौरान बिग बी ने भी कोलकाता से जुड़ी हुई अपनी एक याद साझा की।
खुलासा
अमिताभ की पहली सैलरी थी 500 रुपये
बिग बी ने खुलासा उनकी पहली जॉब कोलकाता में लगी थी। वहां एक कंपनी में वह मैनेजिंग एक्सक्यूटिव थे। बिग बी ने बताया कि वहां पर वह सात-आठ साल तक थे।
KBC के ग्रैंड प्रीमियर में बिग बी ने यह भी बताया कि उनकी पहली सैलरी महज 500 रुपये थी।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बहुत बाद में इस बात का एहसास हुआ कि मुंबई जाकर अभिनय में हाथ आजमाना चाहिए।
ट्विटर पोस्ट
सोनी टीवी ने किया ट्वीट
Did you know that @srbachchan lived in Kolkata for almost 7 to 8 years? Tweet and tell #KBC11 @SrBachchan
— Sony TV (@SonyTV) August 19, 2019
खुलासा
बिग बी का लगभग 75% लीवर खराब
वहीं, हाल ही में बिग बी ने एनडीटीवी के एक कार्यक्रम 'स्वस्थ इंडिया' में अपने स्वास्थ्य को लेकर बड़ा खुलासा किया था।
उन्होंने बताया था कि उनका 75 फीसदी लीवर खराब हो चुका है और वो सिर्फ 25 प्रतिशत लीवर के सहारे जिंदगी जी रहे हैं।
बता दें कि बिग बी को ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) और हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियां भी हैं।
कार्यक्रम में बिग ने कहा था कि उन्हें करीब 8 सालों तक नहीं पता था कि उन्हें टीबी है।
जानकारी
KBC की तैयारियों के बारे में बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा था
वहीं, इसके पहले बिग बी ने अपने ब्लॉग में KBC से जुड़ी तैयारियों के बारे में लिखा था।
उन्होंने लिखा था, 'तो केबीसी के लिए तैयारियों शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए हम नए इनपुट्स सीख रहे हैं, रिहर्सल कर रहे हैं, एक नए साल के लिए तैयार हो रहे हैं।'
उन्होंने आगे लिखा था, 'यह 2019 है और यह 2009 में शुरू हुआ था। दस साल और दो साल का गैप जिसका मैं हिस्सा नहीं था।'
रियलिटी शो
साल 2000 में शुरू हुआ था 'कौन बनेगा करोड़पति'
मालूम हो कि साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीज़न आया था।
पहले सीज़न को बिग बी ने ही होस्ट किया था। हालांकि बीमारी के चलते वह दो सीज़न का हिस्सा नहीं बन पाए थे। सीज़न तीन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था।
कुल मिला के लगभग 17 साल से वह इस शो से जुड़े हुए हैं।
इस शो में बिग बी की होस्टिंग दर्शकों को बेहद पसंद आती है।
मौका
घर में बैठ कर खेल सकते हैं KBC
वहीं, जो लोग सोचते हैं कि वह KBC का हिस्सा बनने से इस साल भी चूक गए हैं। उनके लिए अभी भी एक मौका है। दरअसल, KBC प्ले अलॉन्ग के माध्यम से दर्शक इसका हिस्सा बन सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने फोन पर SonyLIV ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप से आप अपने घर से भी गेम खेल सकते हैं।
हालांकि, हॉट सीट की तरह घरों से खेलने वालों को कैश प्राइज नहीं मिलता है।