क्या आप मुंबई के रास्ते समझाएंगे अमिताभ बच्चन? गूगल मैप ने दिया खास ऑफर
क्या है खबर?
महानायक अमिताभ बच्चन ने एक कलाकार के दम पर तो खास पहचान बनाई ही है। इसके अलावा उनकी भारी-भरकम आवाज भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है। आज लोग बंद आखों से भी पता लगा सकते हैं कि यह आवाज सिर्फ बिग बी की ही हो सकती है।
अमिताभ की आवाज कई विज्ञापनों में विज्ञापनों में भी सुनने को मिल चुका है। अब बिग बी जल्द ही मुसाफिरों को रास्ता बताते हुए भी सुनाई दे सकते हैं।
ऑफर
गूगल मैप ने किया अमिताभ को अप्रोच
दरअसल, मिड डे की एक रिपोर्ट्स के अनुसार इन दिनों गूगल और अमिताभ बच्चन के बीच एक खास प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है।
सूत्र का कहना है कि बिग बी की भारी-भरकम आवाज की वजह से गूगल ने अब उन्हें मुंबई के गूगल मैप की आवाज बनने का प्रस्ताव दिया है। गूगल के मुताबिक, अमिताभ की आवाज इसके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी।
इस प्रोजेक्ट के लिए गूगल ने अमिताभ को एक शानदार राशि का ऑफर दिया है।
रिकॉर्डिंग
घर से ही करनी होगी अमिताभ को रिकॉर्डिंग
रिपोर्ट के अनुसार, अगर अमिताभ इस प्रस्ताव के लिए हांमी भर भी देते हैं तो उन्हें इसके लिए अपने घर से ही रिकॉर्डिंग करनी होगी।
दरअसल, इस समय कोरोना वायरस की वजह से बिगडते हालातों को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि बिग बी को खुद ही अपने घर के ही किसी हिस्से से आवाज रिकॉर्ड करनी होगी।
वहीं दूसरी ओर फिलहाल अभिनेता ने गूगल के साथ इस कॉन्ट्रेक्ट पर साइन नहीं किए हैं।
जानकारी
फिलहाल इनकी आवाज मुंबई के गूगल मैप में देती हैं सुनाई
गौरतलब है कि फिलहाल मुंबई के लोग रास्ते जानने के लिए गूगल मैप पर न्यूयॉर्क की रहने वाली करेन जैकबसेन की आवाज सुनते हैं। जिनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। करेन पेशे ने एंटरटेनर, मोटिवेशनल स्पीकर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट और सॉन्ग राइटर हैं।
अन्य अभिनेता
आमिर खान भी दे चुके हैं गूगल मैप्स के लिए आवाज
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड की कोई हस्ती मुंबई गूगल मैप्स में आवाज देने जा रही है। इससे पहले 2018 में यश राज फिल्म्स और गूगल मैप्स ने भी हाथ मिलाया था।
उस समय मुंबई के रास्ते बताने के लिए फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर के किरदार फिरंगी की आवाज का इस्तेमाल किया गया था।
हालांकि, यह उनका फिल्म को प्रमोट करने का एक अनोखा तरीका था।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ के फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों वह शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी अपनी आगामी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह सिनेमाघरों में रिलीज होने की बजाय सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है। फिल्म 12 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की जाएगी।
इसके अलावा उन्हें 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरा', 'झुंड' और 'तेरा यार हूं मैं' भी देखा जाने वाला है।