
कोरोना को हराकर अमिताभ ने शुरु की 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग, दिखाया सेट का माहौल
क्या है खबर?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अब उन्होंने एक बार फिर से अपने काम पर भी वापसी कर ली है।
दरअसल, हाल ही में अमिताभ ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने अपने सुपरहिट क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (KBC 12) की शूटिंग शुरु कर दी है।
हालांकि, इस दौरान वह और शो के सेट पर मौजूद सभी क्रू मेंबर्स अत्याधिक सावधानी बरत रहे हैं।
सेट
इंस्टाग्राम पर शेयर की सेट की तस्वीर
महानायक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें एक फ्रेम में अमिताभ कोर्ट पहने चेहरे पर मुस्कान लिए शो के लिए तैयार दिख रहे हैं। वहीं दूसरे फ्रेम में PPF किट पहने सभी क्रू मेंबर्स काम कर रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'काम पर वापसी.. नीले PPE के समुद्र में.. KBC 12.. 2000 से शुरु हुआ आज 2020 पूरे 20 साल हो गए। शानदार... एक पूरा जीवनकाल।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए अमिताभ बच्चन का पोस्ट
ब्लॉग
ब्लॉग में शो को लेकर अमिताभ ने दी खास जानकारी
शो को लेकर अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा, 'यह शुरु हो गया... कुर्सी... माहौल... KBC12... वर्ष 2000 से शुरु हुआ आज 2020। अकल्पनीय है कि सालों बीत गए, यह शो चल रहा है। नीले रंग का सीमित समुद्र सेट पर है। शांत, सचेत।'
उन्होंने लिखा, 'सभी को सौंपे हुए काम की दिनचर्या है। सावधानी, व्यवस्था, दूरी बनाने वाले मास्क, सेनिटाइज्ड और यह आशंका नहीं है कि शो में क्या होगा। लेकिन खतरनाक कोविड-19 के बाद दुनिया कैसी लगेगी।'
ऑडिशन
कोरोना के कारण खास रहा 'KBC 12'
कोरोना वायरस के कारण अमिताभ ने अपने घर से ही इस शो के प्रोमो की शूटिंग की थी। इसके अलावा ऑडिशन्स भी इस बार डिजीटली ही लिए गए।
शो के रजिस्ट्रेशन 9 मई से 22 मई तक किए गए थे। इसके बाद 25 जून से 3 जुलाई तक भी ऑडिशन लिए गए, लेकिन यह केवल सोनी लिव ऐप यूजर्स के ही थे।
बता दें कि इस शो का प्रसारण सबसे पहले 3 जुलाई, 2000 में शुरु किया गया था।
कोरोना वायरस
अमिताभ सहित परिवार के तीन अन्य लोग हुए थे कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि जुलाई में अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उनके बाद बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और आठ साल की पोती आराध्या का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।
इसके बाद इन सभी को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी अमिताभ ने अपने ट्वीट के जरिए फैंस को दी थी।
हालांकि, अब पूरा परिवार बिल्कुल स्वस्थ है और घर लौट चुका है।
जानकारी
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं अमिताभ
अमिताभ के फिल्मी करियर की बात करें तो अपने शो KBC के अलावा वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखाई देने वाले हैं। इसके बाद उन्हें 'झुंड', 'चेहरा' और 'तेरा यार हूं मैं' में देखा जाएगा।