जन्मदिन विशेष: इन टीवी शोज में काम कर चुके हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को प्रयागराज में हुआ था। आज वह अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ ने काफी संघर्ष के बाद बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी अमिताभ दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। वे कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं। आइए उन टीवी शोज पर नजर डालते हैं, जिसमें अमिताभ ने काम किया है।
बिग बॉस 3
अमिताभ ने 'बिग बॉस' को होस्ट किया है। शो के तीसरे सीजन में वह होस्ट की भूमिका में नजर आए थे। इस शो का प्रसारण 4 अक्टूबर, 2009 को शुरू हुआ था और यह 84 दिनों तक टीवी पर चला था। इस सीजन के विजेता विंदू दारा सिंह बने थे। सलमान खान 'बिग बॉस 4' से शो को लगातार होस्ट कर रहे हैं। शो के पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी थे। दूसरा सीजन शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था।
आज की रात है जिंदगी
'आज की रात है जिंदगी' एक टॉक शो था, जिसे बिग बी ने होस्ट किया था। इसमें ऐसे आम लोगों की कहानी दिखाई जाती थी, जिन्होंने अपने जीवन में कुछ बड़ा मुकाम हासिल किया हो। इसके हर एक एपिसोड में कोई सेलिब्रिटी मेहमान बनकर पहुंचते थे। 18 अक्टूबर, 2015 को स्टार प्लस पर इसका प्रसारण शुरू हुआ था। यह ब्रिटिश टीवी सीरीज 'टुनाइट्स द नाइट' का भारतीय संस्करण था।
युद्ध
अमिताभ 'युद्ध' नामक एक टीवी शो में नजर आए थे। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो था, जिसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता और दीप्ति कलवानी ने किया था। इस शो में अमिताभ ने एक अमीर बिजनेसमैन का किरदार अदा किया था। इसका प्रीमियर 14 जुलाई, 2014 को सोनी टीवी पर हुआ था। अमिताभ की प्रोडक्शन कंपनी सरस्वती क्रिएशंस और एंडेमोल इंडिया द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया था। अनुराग कश्यप ने भी शो के निर्माण में सहयोग किया था।
एस्ट्रा फोर्स
'एस्ट्रा फोर्स' एक सुपरहीरो एनिमेटेड सीरीज है, जिसमें अमिताभ एक एनिमेटेड किरदार में दिखे थे और उसे अपनी आवाज भी दी थी। इस सीरीज को अमिताभ ने ही बनाया था। इस शो जरिए अभिनेता ने खासकर बच्चों का ध्यान खींचा था। इसका प्रसारण 27 नवंबर, 2016 को शुरू हुआ था और यह 18 अगस्त, 2017 तक चला था। इस सीरीज को दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
कौन बनेगा करोड़पति
'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) ने ना जाने कितनों की किस्मत का पिटारा खोला होगा। वर्तमान में सोनी टीवी पर 'KBC 14' का प्रसारण हो रहा है। और यह तो सभी ही जानते हैं कि इस शो को अमिताभ ही होस्ट करते हैं। शो का तीसरा सीजन अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 13 सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं। शो में प्रतिभागियों के साथ उनकी बातचीत को लोग खूब पसंद करते हैं।