अमिताभ और इमरान की फिल्म 'चेहरे' का बनेगा सीक्वल, निर्माता ने लगाई मुहर
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म 'चेहरे' को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली।
बावजूद इसके निर्माता इस फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं। निर्माता आनंद पंडित फिल्म के सीक्वल की पुष्टि कर दी है। उन्होंने सीक्वल बनाने में दिलचस्पी जाहिर की है। फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी भी सीक्वल पर काम करने के लिए तैयार हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
खुलासा
सीक्वल बनाने के लिए तैयार निर्माता
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक आनंद पंडित ने कहा, "ये वो फिल्म है, जिस पर हम सभी ने भरोसा किया। यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हमें फख्र है। खासतौर से यह भारत के सबसे बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन की प्रतिभा को दिखाती है, जिन्हें डायरेक्टर रूमी जाफरी और मैं दोनों अपना आदर्श मानते हैं।"
आनंद पंडित ने आगे कहा, "मैं इसका सीक्वल बनाने के लिए तैयार हूं। हम बस एक सही कहानी का इंतजार कर रहे हैं।"
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी?
दूसरी तरफ फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी ने कहा, "हमने एक ऐसी कहानी दर्शकों के बीच पेश करने की योजना बनाई थी, जिसे आगे बढ़ाया जा सके, इसलिए हमने इसका अंत कुछ ऐसा रखा।"
थियेटर में फिल्म के रिलीज होने पर रूमी ने कहा, ''ये हमेशा से एक जोखिम था, लेकिन यह ऐसा रिस्क था, जो लेना ठीक था। हम नुकसान उठाने के लिए तैयार थे। हम खुश हैं कि हमारी मेहनत रंग लाई।"
जानकारी
जानिए फिल्म 'चेहरे' के बारे में
'चेहरे' एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। इसमें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिका निभाई है, वहीं अनु कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुवीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती भी इसका हिस्सा हैं।
आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एवं सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्माण किया था।
फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज हो जाती, लेकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई।
कलेक्शन
पहले दिन लाखों में हुई थी फिल्म की कमाई
'चेहरे' की कमाई रिलीज के पहले दोनों दिन एक करोड़ रुपये का भी आंकड़ा नहीं छू पाई।
फिल्म को एक मेगा बजट फिल्म के तौर पर प्रचारित किया गया था और सिनेमाघरों में लागू 50 फीसदी क्षमता के नियम के लागू होने के बाद भी उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले दिन एक करोड़ रुपये का कलेक्शन तो कर ही लेगी, लेकिन दूसरे दिन भी फिल्म अपने पहले दिन के कलेक्शन में खास इजाफा नहीं कर पाई।