Page Loader
कोरोना वायरस से घबराए फिल्मी सितारे इस तरह घर में बिता रहे हैं वक्त

कोरोना वायरस से घबराए फिल्मी सितारे इस तरह घर में बिता रहे हैं वक्त

Mar 19, 2020
05:57 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं देशभर में इस महामारी से बचाव के चलते आवाजाही बंद कर दी गई है। फिल्मी हस्तियां हमेशा शूटिंग और प्रमोशन में व्यस्त रहती थीं अब उनके पास भी घर में रहने के अलावा मकोई रास्ता नहीं है। अब उनके फैंस जरूर यह जानना चाहेंगे कि आखिर घर में यह सितारे क्या खास कर रहे हैं।

वर्कआउट

कटरीना कैफ ने घर में ही शुरू किया वर्कआउट

कटरीना कैफ इंडस्ट्री अपनी फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं करती। कोरोना वायरस की वजह से जिम बंद होने के बाद उन्होंने अपने घर की छत पर वर्कआउट करना शुरू कर दिया है। उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें उनके साथ उनकी ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला भी दिखाई दे रही हैं। बता दें कि कटरीना के अलावा जैकलीन, शिल्पा शेट्टी और विक्की कौशल भी घर में ही वर्कआउट कर रहे हैं।

दीपिका

खुद की देखभाल में व्यस्त हैं दीपिका

दीपिका पादुकोण अक्सर अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं। अब जब वह घर पर हैं तो उन्होंने खाली समय में अपने वॉर्डरोब की सफाई की है। इसके अलावा उन्होंने बीते बुधवार को अपनी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसमें वह फेस रोलर के साथ पोज दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'सीजन 1: एपिसोड 2, COVID-19 के वक्त प्रोडक्टिविटी।' इससे पहले दीपिका ने हाथ धोते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था।

मस्ती

जीनो के साथ वक्त बिता रही हैं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने पैट के साथ वक्त बिताने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। कोरोना वायरस से बचाव के चलते प्रियंका घर में ही बंद हैं। इस दौरान वह अपने प्यारे डॉग जीनो के साथ खूब मस्ती कर रही हैं। हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह जीनो को गले लगाती नजर आईं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'घर में रहने पर जीनो का मुझे गले लगाना बहुत अच्छा महसूस करवाता है।'

सैफ-करीना

घर में ऐसे वक्त बिता रहे हैं सैफ और करीना

करीना कपूर खान ने कुछ वक्त पहले ही इंस्टाग्राम डेब्यू किया है। अब उन्होंने अपने अपनी और पति सैफ अली खान की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें सैफ सोफे पर बैठे किताब पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं करीना को अपने मोबाइल में व्यस्त देखा जा रहा है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'लगता है कि इस पूरे सप्ताह के लिए सैफ बुक्ड हो गए हैं। जबकि मैं इंस्टाग्राम पर रहूंगी।'

शायरी

आयुष्मान ने अपनी शायरी के जरिए लिखी दिल की बात

दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बचाव के चलते आयुष्मान खुराना इन दिनों अपना पूरा वक्त पत्नी ताहिरा और बच्चों के साथ घर पर ही मस्ती करते हुए बिता रहे हैं। बीते बुधवार को उन्होंने देशभर में इस बंद के कारण गरीबों को होने वाले नुकसान के दुख को अपनी एक शायरी के रूप में पेश किया है। जिसे अब सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

शायरी ने जीता दिल

जानकारी

आलिया ने दी जानकारी

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया है। अब भी वह अपनी फिटनेस का ध्यान रख रही हैं। उनकी बहन शाहीन ने कहा आलिया हमेशा की तरह जिंदगी में जीत रही हैं।