'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में यह अभिनेत्री होगी नई दयाबेन!
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स लंबे समय से दयाबेन का इंतजार कर रहे हैं। कई बार खबरें आईं भी कि शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दयाबेन वापसी कर सकती हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने दिशा को रिप्लेस करने का निर्णय ले लिया है। कहा जा रहा है कि अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नई दयाबेन जल्द दिखाई देने वाली हैं।
अमि हो सकती हैं नई दयाबेन!
खबरें हैं कि दयाबेन के रूप में अभिनेत्री अमि त्रिवेदी नज़र आने वाली हैं। वहीं, हाल ही में जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने अमि से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा, "नहीं मुझसे इस रोल के बारे में कोई बात नहीं की गई है, लेकिन मेरे दोस्त कह रहे हैं कि मुझे यह रोल करना चाहिए, मुझ पर ये कैरेक्टर सूट करता है।" अमि ने साफ कहा कि मेकर्स ने उन्हें इसके लिए अप्रोच नहीं किया है।
दिशा जैसा कर पाना किसी के लिए भी होगा मुश्किल- अमि
अमि ने कहा, "यह बड़ी जिम्मेदारी होगी, किसी के लिए भी दिशा जैसा कर पाना मुश्किल होगा। मुझे यकीन है जो भी उनकी जगह लेगा उसे शुरु में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि दिशा शो से दस साल तक जुड़ी रहीं और दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इस प्रश्न का सही जवाब देने की स्थिति में नहीं हूं, जब तक मेकर्स मुझसे इस बारे में बात नहीं करते तब तक कुछ कहना मुश्किल है।"
दिशा को रिप्लेस करने की खबर को कंफर्म कर चुके हैं मेकर्स
बता दें कि इसके पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से दिशा को रिप्लेस करने की बात को कंफर्म कर चुके हैं।
शो के प्रोड्यूसर्स ने कहा था ये
असित ने कहा था, "कुछ महिलाएं होती हैं जो मैटर्निटी लीव पर जाती हैं और फिर दोबारा लौटकर काम शुरू कर देती हैं। हमने दिशा को भी छुट्टी दी थी। लेकिन अब हम उनका और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।" उन्होंने आगे कहा था, "अब हमें शो के लिए नई दयाबेन तलाशनी होगी। हमें दिशा को उन दर्शकोंं के लिए रिप्लेस करना होगा जो लंबे समय से दयाबेन के इंतजार में हैं।"
आखिरी बार 2017 में शो में दिखीं थीं दिशा
बता दें कि दिशा ने सितंबर, 2017 में आखिरी बार शो के लिए शूट किया था। उसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं थीं। पहले कहा जा रहा था कि छह महीने के ब्रेक के बाद वह शो में लौट आएंगी।
कौन हैं अमि त्रिवेदी?
अमी त्रिवेदी एक भारतीय टीवी और थिएटर कलाकार है। उन्होंने कई वर्षों के लिए गुजराती थिएटर किया है। अमि के पिता, तुषार त्रिवेदी गुजराती थिएटर के जाने माने आर्टिस्ट हैं। उन्होंने लगभग बीस सालों तक थिएटर में अभिनय किया है। 'किट्टू सब जानती है' में किट्टू के रोल ने उन्हें सबसे अधिक पहचान दी है। इसके अलावा अमि, कॉमेडी सीरियल 'पापड़ पोल' में कोकिला का किरदार भी निभा चुकी हैं। अमि कई और हिंदी सीरियल में दिखाई दे चुकी हैं।
कितनी पसंद आएंगी नई दयाबेन?
ये तो तय है कि दिशा को रिप्लेस करने का मेकर्स ने फैसला कर लिया है। ऐसे में देखना ये होगा कि अमि या कोई और होंगी नई दयाबेन? इसके अलावा यह भी देखनेे वाली बात होगी नई दयाबेन दर्शकों को कितनी पसंद आती हैं।