Page Loader
बिहार चुनाव प्रचार के अनुभव से घबराई अमीषा पटेल, बोलीं- मेरा रेप हो सकता था

बिहार चुनाव प्रचार के अनुभव से घबराई अमीषा पटेल, बोलीं- मेरा रेप हो सकता था

Oct 29, 2020
10:03 pm

क्या है खबर?

बीते कुछ समय में चुनाव प्रचार में बॉलीवुड हस्तियों को शामिल करने का चलन शुरू किया गया है। इस कारण कई बार विवाद भी खड़ा होता है। हाल ही में बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में शामिल हुई अभिनेत्री अमीषा पटेल ने इस अनुभव को एक बुरे सपने जैसा बताया है। उनका कहना है कि इस दौरान उन्हें उनकी जान का खतरा होने लगा था। अमीषा का कहना है उनका रेप भी हो सकता था।

प्रचार

LJP के प्रत्याश के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं अमीषा

हाल ही में अमीषा औरंगाबाद की ओबरा सीट से LJP के प्रत्याश डॉक्टर प्रकाश चंद्रा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अमीषा ने कहा, "मैं सिर्फ प्रकाश चंद्रा की गेस्ट के रूप में वहां गई थी। लेकिन वह बहुत खराब शख्स हैं, वह लोगों को धमकियां देते हैं और उनके साथ बुरा बर्ताव करते हैं।" उन्होंने बताया कि उन्हें बीती शाम तक धमकी भरे फोन और मैसेज भी किए गए।

धमकी

गांव में छोड़ने की दी थी धमकी- अमीषा

अमीषा ने बताया, "मुझे पटना के नजदीक ही प्रचार करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन जब मैं वहां पहुंची तो मुझे पटना से काफी दूर ओबरा गांव ले जाया गया।" 'गदर' अभिनेत्री ने बताया, "उसी शाम को मुझे मुंबई के लिए फ्लाइट लेनी थी लेकिन चंद्रा ने मुझे जाने नहीं दिया और जब मैंने उनकी बात मानने से इंकार किया तो उन्होंने मुझे धमकी दी कि वह मुझे उस गांव में ही अकेला छोड़कर चले जाएंगे।"

कॉल्स

चंद्रा कर रहे हैं धमकीभरे कॉल्स- अमीषा

अभिनेत्री ने बताया मुंबई आने के बाद भी उन्हें धमकीभरे कॉल्स आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे बीती रात ब्लैकमेल किया गया और कहा कि अपने अकाउंट में पैसे ले लो और मीडिया में मेरे बारे में अच्छी बातें ही कहना। इसके बाद मुझे उनकी बातों पर सिर्फ हां, हां बोलते हुए ही फोन बंद करना पड़ा।" अमीषा ने कहा, "वह लगातार मेरे स्टाफ को कॉल करके मुझसे बात करने की अपील कर रहे थे और धमकियां दे रहे थे।"

सुरक्षा

चंद्रा ने नहीं करवाए थे सुरक्षा के इंतजाम- अमीषा

अमीषा ने आगे कहा, "उन्होंने मेरी उपस्थिति का गलत इस्तेमाल किया है। मुझे धमकी दी गई। मैं जब तक बिहार में थी तब तक चुप रही, क्योंकि वहां मेरा रेप हो सकता था या मेरी हत्या हो सकती थी। चंद्रा ने कोई सुरक्षा नहीं रखी थी।" अमीषा ने डॉक्टर प्रकाश चंद्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ब्लैकमेल करते हैं, आपकी जान को खतरे में डालते हैं, आपके पास उनकी बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

सफाई

डॉक्टर प्रकाश चंद्र ने दी सफाई

अमीषा के आरोपों पर प्रकाश चंद्रा ने सफाई में कहा है कि अभिनेत्री की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था। उनकी सुरक्षा में खुद दाउदनगर थाना के प्रभारी मौजूद थे। उन्होंने आगे बताया कि उनके ड्राइवर रंजन ने अमीषा के PA से इस बारे में बात की थी। जिसके बाद अभिनेत्री उनके समर्थन में अन्य वीडियो बनाने की तैयारी में हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने 10 लाख रुपये की मांग की है।