विवाद के बाद अब नहीं आएगा 'तांडव' का दूसरा सीजन
क्या है खबर?
निर्देशक अली अब्बास जफर जल्द ही वेब सीरीज 'तांडव' का नया सीजन लेकर आने वाले थे। उन्होंने खुद ही बताया था कि इस सीरीज की कहानी पूरी हो गई है।
अली ने उम्मीद जताई थी कि जल्द ही दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू होगी, पर अब जो खबर आ रही है, उससे ना सिर्फ अली, बल्कि उनकी इस सीरीज के फैंस का दिल भी टूट जाएगा। दरअसल, 'तांडव' का दूसरा सीजन नहीं आएगा।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
राजनीति और धर्म से जुड़े कंटेंट को नहीं मिलेगी मंजूरी
'तांडव' पर हुए विवाद के बाद अब अमेजन प्राइम कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।
इसके द्वारा जारी किए गए हालिया बयान के मुताबिक अब ऐसा कुछ भी दर्शकों के लिए नहीं परोसा जाएगा, जिससे उनकी भावनाएं आहत हों। फिलहाल अमेजन प्राइम राजनीति और धर्म से जुड़े कंटेंट से परहेज कर रहा है।
बयान के मुताबिक एक्सपर्ट कंटेंट का मूल्यांकन कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले समय में किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे।
खुलासा
लॉकडाउन में ही तैयार हो गई थी 'तांडव 2' की कहानी
'तांडव' के पहले सीजन की रिलीज से पहले ही अली अब्बास जफर ने इसके दूसरे सीजन की स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लॉकडाउन में राइटर्स को लिखने के लिए खूब वक्त मिला, जो सामान्य दिनों में कम मिल पाता है।
लॉकडाउन में अली अपने देहरादून वाले घर में पांच महीने रहे थे और लगातार लिखते रहे। अली ने कहा था कि वह जल्द ही दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर देंगे।
बवाल
वेब सीरीज पर हुआ था यह विवाद
बता दें कि 'तांडव' पर लोगों की धार्मित भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे।
इस वेब सीरीज की शुरुआत में कॉलेज में एक स्टेज शो का सीन है, जिसमें अभिनेता जीशान अयूब भगवान शिव के रोल में हैं, जबकि एक दूसरा एक्टर भगवान श्रीराम के रोल में।
इस दौरान दोनों ने कई "आपत्तिजनक" शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे और कई राज्यों में निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
जानकारी
इन कलाकारों ने किया था 'तांडव' में काम
पिछले साल आई पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज 'तांडव' मेंं सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, गौहर खान, जीशान अयूब और सुनील ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है।
नौ एपिसोड की इस सीरीज में दो कहानी साथ चलती हैं। एक तरफ दिल्ली की सत्ता के लिए लड़ाई चलती है तो दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर भेदभाद, जातिवाद, पूंजीवाद, फासीवाद से आजादी के लिए।
'तांडव' के कई दृश्य सैफ के पटौदी पैलेस में फिल्माए गए हैं।
जानकारी
अमेजन प्राइम पर आने वाली हैं ये वेब सीरीज
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' से लेकर शाहिद कपूर की पहली थ्रिलर कॉमेडी सीरीज अमेजन प्राइम पर आएगी। इस फेहरिस्त में 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स', 'द बॉयज सीजन 3', 'जैक रॉयन सीजन 3' और 'बॉम्बे बेगम्स सीजन 2' जैसी वेब सीरीज भी शामिल हैं।