Page Loader
पूनम पांडे पर भड़का सिने वर्कर्स एसोसिएशन, अभिनेत्री और मैनेजर पर FIR दर्ज कराने की मांग
पूनम पांडे के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@poonampandeyreal)

पूनम पांडे पर भड़का सिने वर्कर्स एसोसिएशन, अभिनेत्री और मैनेजर पर FIR दर्ज कराने की मांग

लेखन मेघा
Feb 03, 2024
06:55 pm

क्या है खबर?

पूनम पांडे की 2 फरवरी को आई मौत की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। अभिनेत्री की टीम ने इसकी जानकारी दी थी तो आज पूनम ने बताया कि ऐसा उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया था। पूनम का अपनी मौत का झूठा नाटक रचने के बाद से ही प्रशंसक और सितारे आलोचना कर रहे हैं तो अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की।

विस्तार

AICWA ने ट्वीट जारी कर जताई नाराजगी

AICWA ने एक्स पर पोस्ट जारी कर पूनम के सर्वाइकल कैंसर का नाम लेकर झूठी मौत की खबर फैलाने पर आपत्ति जताई है। AICWA ने लिखा, 'पूनम पांडे द्वारा सर्वाइकल कैंसर की आड़ में फर्जी PR करके अपना प्रचार करना स्वीकार्य नहीं है। इस घटना के बाद लोग भारतीय फिल्म उद्योग में किसी की भी मौत की खबर पर विश्वास करने में संकोच कर सकते हैं। उद्योग में कोई भी PR के लिए इस हद तक नहीं गिर सकता।'

मांग

AICWA के साथ महाराष्ट्र MLC ने भी की कार्रवाई की मांग

AICWA ने अपने बयान में आगे लिखा, 'पूनम के साथ ही उनके मैनेजर ने भी इस झूठी खबर की पुष्टि की थी, इसलिए अभिनेत्री और उनके मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए ताकि कोई भी अपने निजी लाभ के लिए इस तरह मौत की खबर का फायदा न उठा सके।' इसके अलावा महाराष्ट्र विधान परिषद (MLC) के सदस्य सत्यजीत तांबे ने भी मुंबई पुलिस से पूनम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए AICWA का पत्र

कार्रवाई

अशोक पंडित ने लगाया कैंसर पीड़ितों का मजाक उड़ाने का आरोप

पूनम वीडियो साझा कर ऐसा करने की वजह बताने के साथ ही लोगों से माफी मांग चुकी हैं, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सितारों और प्रशंसकों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और अभिनेता अशोक पंडित ने एक वीडियो साझा कर मौत की झूठी खबर फैलाने और सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित लोगों की भावनाओं का मजाक उड़ाने के लिए पूनम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

मुकदमा

एकता कपूर ने कंपनी पर मुकदमा चलाने की कही बात

एकता कपूर ने इस अभियान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की कि वे पूनम के साथ प्रचार करने वाली इस कंपनी की वैक्सीन का उपयोग न करने का संकल्प लें। एकता का कहना है कि जिस कंपनी ने ऐसे असंवेदनशील अभियान को प्रोत्साहित किया है, उस पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। मिनी माथुर ने लिखा, 'आपको शर्म आनी चाहिए पूनम। साथ ही उस टीम को भी, जिसने एक अभियान के लिए ऐसे प्रचार के बारे में सोचा।'

आलोचना

इन सितारों ने भी की पूनम की आलोचना

अभिनेत्री सोनल चौहान ने लिखा, 'बहुत शर्मनाक, एकदम निचला स्तर! मौत कोई मजाक नहीं है। किसी को कहीं न कहीं एक रेखा खींचने की जरूरत है।' इनके अलावा ताहिरा कश्यप,गुलशन देवैया, शर्लिन चोपड़ा, कुशाल टंडन, राहुल वैद्य और रिद्धि डोगरा जैसे सितारों ने भी पूनम के इस कदम की आलोचना की और कहा कि प्रचार करने का ये तरीका एकदम घटिया था। पूनम के साथ 'लॉकअप' का हिस्सा रहे प्रिंस नरूला और सायशा शिंदे का भी अभिनेत्री पर गुस्सा फूटा।