निकिता गांधी के कॉन्सर्ट में कैसे हुआ हादसा और अब तक क्या कार्रवाई हुई?
गायिका निकिता गांधी के कार्यक्रम में मची भगदड़ में 4 छात्रों की मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है। शनिवार शाम केरल के कोच्चि विश्वविद्यालय के वार्षिक समारोह में निकिता के कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था। हादसे के बाद हर तरफ यहां हुई चूक पर बात हो रही है। घटना पर निकिता ने खेद जताया है, वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने भी संज्ञान लिया है। जानिए, क्या है पूरी घटना।
कैसे हुई घटना?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार शाम 6 बजे कोच्चि विश्वविद्यालय में निकिता का कॉन्सर्ट शुरू होना था। यह कॉन्सर्ट एक ओपेन ऑडिटोरियम में रखा गया था। ऑडिटोरियम में लोगों की सीमित एंट्री थी, लेकिन कॉन्सर्ट देखने के लिए उसके बाहर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। निकिता के आने से पहले वहां तेज बारिश शुरू हो गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। ऐसे में वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 4 छात्रों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए।
निकिता ने दी प्रतिक्रिया
इस घटना पर खेद जताते हुए निकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कोच्चि में जो हुआ उससे मैं टूट गई हूं। मैं कॉन्सर्ट के लिए निकल भी नहीं पाई थी कि यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस दर्द को बयां करने के लिए शायद कोई शब्द नहीं हैं। छात्रों के परिवार के लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं।' हादसे के बाद की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने भी मामले को संज्ञान में लिया है। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कोझिकोड में सरकारी गेस्ट हाउस में आपात बैठक बुलाई। उन्होंने 'नव केरल सदास' में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। उन्होंने घायलों के अच्छे इलाज के लिए भी निर्देश दिए और स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज को इसकी जिम्मेदारी दी। घटना की जांच के लिए राज्य शिक्षा मंत्री आर बिंदु ने 3 सदस्यीय समिति भी बनाई है।
इन गानों के लिए मशहूर हैं निकिता
निकिता गांधी लोकप्रिय बॉलीवुड गायिका हैं। हिंदी के अलावा वह तमिल, तेलुगु, बंगाली और कन्नड़ में भी गाने गाती हैं। हाल ही में आया 'टाइगर 3' में उनका गाना 'लेके प्रभु का नाम' काफी चर्चित हुआ। वह फिल्म 'केदारनाथ' के गाने 'काफिराना', 'लुका छुपी' का 'पोस्टर लगवा दो', 'शिद्दत' का 'बर्बादियां', ''तू झूठी मैं मक्कार' के 'तेरे प्यार में' जैसे गानों के लिए खूब पसंद की जाती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने फैशन के लिए भी लोकप्रिय हैं।