Page Loader
आलिया ने रणबीर संग रोका सेरेमनी पर तोड़ी चुप्पी, शादी की खबरों पर कहा ये

आलिया ने रणबीर संग रोका सेरेमनी पर तोड़ी चुप्पी, शादी की खबरों पर कहा ये

Apr 05, 2019
12:03 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री आलिया भट्ट के बारे में खबरें हैं कि वह इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रहीं हैं। रणबीर-आलिया एक साथ अक्सर स्पॉट होते रहते हैं। हाल ही में खबरें थीं कि ये कपल इसी साल शादी करने जा रहा है। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि दोनों का इसी महीने रोका होने जा रहा है। अब इन खबरों पर आलिया ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

रिएक्शन

'अभी शादी का नहीं कोई प्लान'

बॉलीवुड शादी से बातचीत में आलिया ने अपनी रोका सेरेमनी की खबरों पर बात करते हुए कहा कि उनका कोई रोका नहीं हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, "एकमात्र 'रोका' जो मैं जानती हूं, वह लंदन में एक रेस्तरां है" आलिया ने कहा कि हर कोई इस साल उनकी शादी कराने पर तुला है। आलिया ने साफ कहा कि शादी का उनका अभी कोई प्लान नहीं हैं। अभी वह सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं।

तारीफ

रणबीर हर मामले में मुझसे बेहतर- आलिया

आलिया ने आगे रणबीर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह हीरा आदमी हैं, वह बहुत ही ज्यादा सरल हैं। आलिया ने कहा, "रणबीर इतने अच्छे हैं कि मैं सोचती हूं कि काश मैं भी उनके जितनी अच्छी होती। चाहे एक्टिंग हो या इंसान, हर मामले में वह मुझसे काफी बेहतर हैं।" बता दें आलिया पहले एक इंटरव्यू में भी रणबीर की एक्टिंग की तारीफ कर चुकी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान रणबीर-आलिया

बकवास

'शादी की खबरें करती हैं इरिटेट'

आलिया ने आगे कहा, "मैं हर रोज सुबह उठकर यही खबरें पढ़ती हूं कि मेरी शादी होने वाली है। इन खबरों से मुझे बहुत ज्यादा चिढ़ होती है। मैं इसके बारे में रणबीर से कहती हूं कि ये क्या बकवास है।" आगे आलिया ने कहा कि उन्हें लगता है रणबीर को इन सब चीजों की आदत हो गई है और उन्हें इन खबरों से कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

साथ में डांस करते रणबीर और आलिया

फिल्म

'ब्रह्मास्त्र' में आलिया-रणबीर पहली बार साथ आएंगे नज़र

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इस समय अपनी वाली फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में आलिया वरुण, आदित्य, संजय के अलावा सोनाक्षी और माधुरी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी। इसके बाद आलिया, रणबीर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आएंगी। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया-रणबीर के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में हैं। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी।