आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 30 जुलाई को होगी रिलीज
आलिया भट्ट अभिनीत संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा आज कर दी गई है। फिल्म को इसी साल 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा बुधवार को इसके निर्देशक संजय के जन्मदिन के अवसर पर की गई है। आज निर्देशक संजय 58 साल के हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया गया है।
फिल्म का टीजर है दिलचस्प
भंसाली प्रोडक्शन्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। जारी किए गए नए पोस्टर में आलिया का लुक भी बिंदास लग रहा है। आज फिल्म का ऑफिशियल टीजर भी जारी कर दिया गया है। इसमें आलिया के डायलॉग काफी दिलचस्प हैं। टीजर की शुरुआत में कहा जाता है कि कमाठीपुरा में अमावस की रात नहीं होती, क्योंकि वहां गंगू रहती है। आगे कहा जाता है कि गंगू चांद थी और चांद ही रहेगी।
यहां देखिए आलिया का ताजा लुक
जानिए कौन थी गंगूबाई, जिसके नाम पड़ा फिल्म का नाम
गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवनदास था, जो गुजरात के काठियावाड़ी की रहने वाली थीं। उन्हें 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेट से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करके मुंबई भाग आई थीं। कहा जाता है कि उनके पति ने उन्हें 500 रुपये में बेच दिया था। इसके बाद वह वेश्यावृत्ति करने लगी। उन्होंने बाद में अपने जीवन में महिलाओं के हित में कई काम किए और गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से मशहूर हुईं।
ऐसी है फिल्म की कहानी
भंसाली की यह फिल्म हुसैन जैदी की लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी की एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी के कई परतों को खोला है। इसमें उन्होंने कई झकझोर देने वाले हादसों का भी जिक्र किया है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है। इस फिल्म में मार्मिक पात्रों को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है।
विवादों से रहा फिल्म का नाता
गंगूबाई के परिवार वालों को इस फिल्म की कहानी से परेशानी है। इसलिए उन्होंने भंसाली, आलिया और फिल्म के लेखक हुसैन जैदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। हालांकि, कोर्ट ने हाल ही में इस मामले को रद्द कर दिया है।
कोरोना महामारी के कारण फिल्म का प्रोजेक्ट हुआ बाधित
इस फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू की गई थी। कोरोना महामारी के दौरान फिल्म का प्रोजेक्ट बाधित हुआ था। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद संजय और आलिया फिल्म के प्रोजेक्ट को पूरा करने में लग गए थे। पिछले साल जनवरी में आलिया ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में हुमा कुरैशी, अजय देवगन और इमरान हाशमी का कैमियो भी देखने को मिल सकता है।