...जब आलिया भट्ट ने खुद को कर दिया कमरे में कैद, फूट-फूटकर रोई थीं अभिनेत्री
आलिया भट्ट आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। 'लव एंड वॉर' भी उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर आलिया को मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली का साथ मिला है। हाल ही में भंसाली ने खुलासा किया कि जब उनकी फिल्म 'इंशाअल्लाह' बंद हुई तो आलिया ने खुद को कमरे में कैद कर दिया। वह बेहद उदास हो गईं। आइए जानें क्या `बोले भंसाली।
आलिया को फिल्म बंद होने से लगा था इतना गहरा सदमा
हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में भंसाली ने कहा, "मैं आलिया के साथ सलमान खान अभिनीत 'इंशाअल्लाह' में काम कर रहा था, लेकिन जब यह फिल्म बंद हुई तो आलिया बुरी तरह टूट गईं। वह रोईं, चिल्लाईं और बहुत कुछ बड़बड़ाने लगीं। आलिया ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। फिर इसके ठीक 1 हफ्ते बाद मैंने आलिया को अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का प्रस्ताव दिया था, लेकिन वह गंगूबाई के किरदार को लेकर कशमकश में थीं।"
आलिया की जिंदगी का हिस्सा बन चुकीं गंगूबाई
भंसाली ने आगे कहा, "आलिया को लग रहा था कि वह गंगूबाई की भूमिका के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी। मैंने उन्हें इसके लिए मनाया। फिर जैसे ही आलिया ने इस किरदार को पकड़ा, उन्होंने इसे पूरी तरह से अपना लिया। आज भी आलिया बात करते हुए गंगूबाई के अंदाज में बोलने लगती हैं। यह किरदार उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है।" बता दें कि इस फिल्म के लिए आलिया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।
इस किताब पर आधारित थी 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी, 2023 में आई थी। यह हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी की एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी को पर्दे पर उतारा है। फिल्म में विजय राज, शांतनु महेश्वरी और सीमा पाहवा भी अहम किरदारों में नजर आए थे। गंगूबाई के किरदार में आलिया ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी जमकर वाहवाही लूटी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
'लव एंड वॉर' के लिए फिर भंसाली के साथ आईं आलिया
आलिया अब भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर नजर आएंगे। हाल ही में भंसाली ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी यह फिल्म 'संगम' का रीमेक नहीं है। उन्होंने बताया कि यह उनकी पिछली फिल्मों जैसी बिल्कुल नहीं है। इसमें न तो भारी-भरकम कॉस्ट्यूम हैं और ना ही भव्य सेट। 'लव एंड वॉर' एक समसामयिक फिल्म है, इसके गाने भी बिलकुल अलग तरह के होंगे।