
'एनिमल': आलिया भट्ट ने रणबीर के लिए लिखा प्यारा संदेश, नीतू को याद आए ऋषि कपूर
क्या है खबर?
रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'एनिमल' के लिए छाए हुए हैं। समीक्षकों से लेकर उनके प्रशंसक तक फिल्म में उनके प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं।
अक्सर रोमांटिक किरदार निभाने वाले रणबीर पहली बार हिंसक एक्शन फिल्म में नजर आए हैं।
अब हर कदम पर रणबीर का साथ देने वालीं उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है। उन्होंने एक पिता के रूप में भी रणबीर की प्रशंसा की है।
खबर
आलिया ने रणबीर को दी बधाई
'एनिमल' की चर्चाओं के बीच आलिया ने इंस्टाग्राम पर रणबीर की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, 'आप कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे जो हैं, उसे समर्पित। ये आपके धैर्य, आपके मौन, काम के लिए आपके प्यार और परिवार के लिए आप जो व्यक्ति हैं, उसके लिए है। एक कलाकार के तौर पर ऐसे फैसले लेने के लिए, हमारी बेटी को आज सचमुच में पहला कदम चलवाने के लिए.... यह सब आसान नहीं है। आपको बधाई।'
नीतू कपूर
नीतू को आई ऋषि कपूर की याद
सिर्फ पत्नी आलिया से ही नहीं, रणबीर को अपनी मां नीतू कपूर से भी फिल्म के लिए प्यार मिला।
चूंकि, फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है, ऐसे में रणबीर के प्रदर्शन से उनके पिता ऋषि कपूर की याद आना स्वाभाविक है। रणबीर के परिवार को इस मौके पर ऋषि की कमी खल रही है।
नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में 'एनिमल' से रणबीर की एक तस्वीर लगाई और लिखा, 'काश ऋषि जी यहां होते।'
किरदार
फिल्म में ऐसा है रणबीर का किरदार
'एनिमल' में रणबीर ने ऐसे बेटे का किरदार निभाया है, जो अपने पिता से बेहद प्यार करता है। वह अपने पिता के लिए किसी की भी जान ले सकता है। फिल्म में उनका यह किरदार काफी हिंसक है। इस किरदार में रणबीर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए हैं। इस तरह के किरदार में उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है।
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि एक्शन करते हुए रणबीर बिल्कुल सहज थे।
फिल्म
...तो 'गदर 2' से भिड़ती फिल्म
यह फिल्म पहले अगस्त में 'गदर 2' के साथ रिलीज होने वाली थी। फिल्म तैयार न होने की वजह से इसे टाल दिया गया था।
फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आई है। वहीं अनिल कपूर ने रणबीर के पिता की भूमिका निभाई है।
इस फिल्म में बॉबी देओल की उपस्थिति भी चर्चा में है। वह फिल्म में नकारात्मक किरदार में नजर आए और रणबीर के साथ उन्हें भी काफी पसंद किया गया है।