
आलिया ने शादी के लिए चुना सब्यसाची! इन अभिनेत्रियों के वेडिंग लहंगे डिजाइन कर चुका डिजाइनर
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट के बारे में खबरें हैं कि वह इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रहीं हैं।
हालांकि, इस बारे में रणबीर और आलिया दोनों ने ही कभी खुलकर बात नहीं की है। कहा जा रहा है कि आलिया और रणबीर अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं।
वहीं, फैन्स भी इस जोड़ी को जल्द ही शादी के बंधन में बंधे देखना चाहते हैं।
ऐसे में 'रणलिया' के फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
डिजाइन
आलिया ने दे दिया लहंगे का ऑर्डर
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर और आलिया अगले साल शादी करने जा रहे हैं।
यह एक समर वेडिंग होगी। शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने अपनी शादी के लिए लंहगे का ऑर्डर भी दे दिया है। आलिया की शादी का लहंगा सब्यसाची डिजाइन करने वाले हैं।
मालूम हो कि सब्यसाची, आलिया के पसंदीदा डिजाइनर्स में से एक हैं ऐसे में अपनी शादी के लिए भी आलिया ने सब्यसाची को ही चुना!
रिपोर्ट्स
ऋषि के भारत वापस लौटते ही शादी करेंगे आलिया-रणबीर- रिपोर्ट्स
इसके पहले एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया था कि आलिया और रणबीर, ऋषि कपूर के भारत वापस लौटते ही शादी करने वाले हैं।
दरअसल, अमेरिका में ऋषि, लंबे समय से कैंसर का इलाज करवा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि अब कैंसर फ्री हो चुके हैं और इसी साल सितंबर-अक्टूबर में इंडिया वापस आने वाले हैं।
मालूम हो कि आलिया, रणबीर के परिवार के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।
जानकारी
सोनम के रिसेप्शन में पहुंचे थे रणबीर-आलिया साथ
मिली जानकारी के मुताबिक, आलिया और रणबीर का प्यार 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर पनपा। दोनों ने सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में पहली बार पब्लिक अपीरियंस दी थी। उस दौरान भी आलिया ने सब्यसाची का डिजाइनर लहंगा ही चुना था।
जानकारी
कई मौकों पर आलिया ने सब्यसाची को चुना
सोनम के रिसेप्शन के अलावा कई इवेंट्स और फिल्म प्रमोशन्स में भी आलिया सब्यसाची डिजाइनर कपड़े पहन कर पहुंची। आलिया ने लगभग हर मौके पर महफिल लूट ली थी। आलिया, सब्यसाची की साड़ी से लेकर कई एथनिक ड्रेस में नजर आ चुकी हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
सब्यसाची के कपड़ों और ज्वैलरी में आलिया
लंहगा
दीपिका की चुनरी बनी थी चर्चा का विषय
सब्यसाची, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा के शादी के लहंगे डिजाइन कर चुके हैं।
मालूम हो कि दीपिका की शादी सिंधि और कोंकणी रीति-रिवाज से हुई थी।
कोंकणी शादी में दीपिका ने सब्यसाची की डिजाइन की हुई रेड-गोल्ड साड़ी पहनी थी।
वहीं, सिंधी शादी में भी दीपिका ने अपने लाल लंहगे के साथ एक चुनरी ओढ़ी थी जिस पर 'सौभाग्यवती भव' लिखा हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका का लहंगा लगभग दस लाख का था।
खासियत
पीसी के लहंगे में लिखा था पति और माता-पिता का नाम
पिछले साल दिसंबर में निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंधी प्रियंका के लंहगे को भी सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था।
प्रियंका ने भी अपनी शादी में सब्यसाची का लाल रंग का 'द कनौज-रोज़ लहंगा' पहना हुआ था।
इस लहंगे की सबसे खास बात यह थी कि इसमें लाल धागे से उनके पति निकोलस जेरी जोनास के साथ-साथ माता और पिता का नाम भी लिखा गया था।
इसे 100 लोगों से ज्यादा लोगों ने मिलकर बनाया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
इस तरह तैयार हुआ था पीसी का लंहगा
डिजाइनर
अनुष्का की शादी की सारी ड्रेसेस को सब्यसाची ने ही किया था डिजाइन
11 दिसंबर, 2017 को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के भी ऑउटफिट्स को सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था।
प्री वेडिंग से लेकर शादी के कपड़े तक के लिए अनुष्का ने सब्यसाची को ही चुना था।
अनुष्का ने अपनी शादी में पिंक कलर का लहंगा पहना था। इसमें सोने और चांदी के धागों से कढ़ाई के अलावा, मोती और बीड्स लगाई गई थीं।
इंस्टाग्राम पोस्ट