Page Loader
'पराडा' को लेकर फंसी आलिया! पाकिस्तानी अभिनेत्री ने लगाया गाना चुराने का आरोप

'पराडा' को लेकर फंसी आलिया! पाकिस्तानी अभिनेत्री ने लगाया गाना चुराने का आरोप

संपादन Manoj Panchal
Aug 29, 2019
12:34 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में 'पराडा' (Parada) गाने के जरिए अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया। बॉलीवुड कलाकारों से लेकर फैन्स तक को यह काफी पसंद आ रहा है। लेकिन अब आलिया इसी गाने की वजह से बुरी तरह फंस गईं हैं। दरअसल, इस गाने के निर्माता द दूरबीन पर पाकिस्तानी गाने को चुराने का आरोप लगा है। मेहविश हयात नाम की पाकिस्तानी अभिनेत्री का आरोप है कि यह गाना एक पाकिस्तानी गाने की कॉपी है।

ट्वीट

मेहविश ने बॉलीवुड पर साधा निशाना

गाने के चोरी के आरोप पर पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए लिखा, 'मुझे यह काफी अजीब लगता है। जहां एक तरफ बॉलीवुड, पाकिस्तान का तिरस्कार करता है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार वह हमारे गाने चुरा रहा है।' आगे मेहविश ने लिखा, 'कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी भुगतान से उन्हें तो कोई मतलब ही नहीं है।'

ट्विटर पोस्ट

मेहविश का ट्वीट

पाकिस्तानी गाना

शोएब मंसूर ने लिखा था 'गोरे रंग का जमाना'

ट्रिब्यून डॉट कॉम पीके की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया का गाना 'पराडा, पाकिस्तानी गाना 'गोरे रंग का जमाना' से काफी मिलता-जुलता है। बता दें 'गोरे रंग का जमाना', पाकिस्तानी बैंड, वाइटल सिग्न्स द्वारा निर्मित गाना है। 'गोरे रंग का जमाना' को शोएब मंसूर ने लिखा था और इसे 'वाइटल सिग्न्स वाल्यूम वन' के एल्बम के तौर पर रिलीज़ किया गया था। मेहविश ने इसी को लेकर बॉलीवुड और आलिया की सोशल मीडिया पर आलोचना की।

आलिया का गाना

12 अगस्त को रिलीज़ हुआ था 'पराडा'

बता दें कि आलिया का गाना 'पराडा' 12 अगस्त को रिलीज़ हुआ था। रिलीज़ होते ही गाना काफी फेमस हो गया है। अब तक इसे 21 मिलियन (2.10 करोड़) से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस गाने में आलिया का अंदाज फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। आलिया का यह दमदार गाना द दूरबीन ने बनाया है, जिन्होंने इससे पहले लैंबरगिन्नी के जरिए भी खूब धमाल मचाया था।

पुराना मामला

मेहविश ने हाल ही में शाहरुख पर साधा था निशाना

इससे पहले मेहविश ने शाहरुख खान को भी 'बार्ड ऑफ ब्लड' के लिए घेरा था। 'बार्ड ऑफ ब्लड' का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद मेहविश ने शाहरुख को टैग करते हुए लिखा था, 'आखिर वो बात सही साबित हुई जिसे मैं कब से कहती आ रही हूं। एक और कमजोर व पाकिस्तान विरोधी प्रोजेक्ट। क्या हम जाग सकते हैं? हम कब समझेंगे बॉलीवुड का एजेंडा क्या है? शाहरुख, देशभक्त बनिए कोई आपको इससे नहीं रोकेगा, लेकिन हमें गालियां देकर नहीं।'

ट्विटर पोस्ट

मेहविश का शाहरुख पर निशाना