रणबीर संग ब्रेकअप की खबरों पर इस तरह आलिया ने की सबकी बोलती बंद
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिश्ता काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
इन्हें अक्सर एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले देखा जाता है, लेकिन बीते 15 मार्च को आलिया के जन्मदिन के मौके पर रणबीर उनके साथ नहीं दिखे।
इसके बाद से ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में आने लगीं। अब आलिया ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद यह सबित हो गया है कि ये दोनों अब भी साथ हैं।
जवाब
आलिया ने ऐसे की बोलती बंद
दरअसल, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह अपने घर की खिड़की से सनसेट का नजारा देख रही हैं।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'घर पर रहो और सनसेट देखो। तस्वीर खींचने का क्रेडिट जाता है मेरे हमेशा से पसंदीदा फोटोग्राफर आरके को।'
यह बात तो सभी जानते हैं कि आलिया की जिंदगी में आरके रणबीर कपूर हैं। इस तस्वीर ने दोनों के ब्रेकअप की खबरों पर विराम लगा दिया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
आलिया ने शेयर की पोस्ट
प्यार
परिवार ने किए तस्वीर पर ऐसे कमेंट
आलिया की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आलिया की होने वाली सास और रणबीर की मां नीतू कपूर ने इस पर कमेंट करते हुए एक दिल का इमोजी बनाया है।
वहीं आलिया का बहन शाहीन ने लिखा, 'तो इस मतलब यह है कि वह हम सबकी बुरी तस्वीरें लेते हैं।'
जबकि आलिया की सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा रंजन ने लिखा, 'मै अपने बॉयफ्रेंड को भी तुम्हारे बॉयफ्रेंड जैसी ट्रेनिंग दे रही हूं।'
डर
कोरोना की वजह से घर में बंद हैं आलिया और रणबीर
कोरोना वायरस से बचाव के चलते आलिया और रणबीर भी घर में बंद हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी लोगों से घर में सुरक्षित रहने की भी अपील की है।
कुछ समय पहले उन्होंने कोरोना वायरस से बचान को लेकर जागरुकता अभियान की एक वीडियो पोस्ट की थी।
इसमें आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, आयुष्मान खुराना, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और वरुण धवन जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
फिल्मी हस्तियों ने फैलाई जागरुकता
जानकारी
जल्द कर सकते हैं शादी!
रणबीर और आलिया पिछले काफी समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। खबर है कि इसी साल के अंत तक दोनों शादी कर सकते हैं। दोनों के परिवरों ने भी इनकी शादी की पूरी तैयारियां कर ली है।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे रणबीर और आलिया
जल्द ही इन रणबीर और आलिया को अयान मुखर्जी की आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाएगा।
फिलहाल कोरोना वायरस के चलते इसकी भी कोई रिलीज डेट को टाल दिया गया है।
इसके अलावा आलिया को संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियाड़ी', 'RRR' और 'सड़क 2' में भी देखा जाएगा।
वहीं रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म 'शमशेरा' की शूटिंग में व्यस्त थे। जिसे फिलहाल हालत काबू में तक रोक दिया गया है।