
तोड़ा जाएगा आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सेट, लॉकडाउन की वजह से लिया गया बड़ा फैसला
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट पिछले काफी वक्त से संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गंगूबाई काठियाड़ी' को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी।
इसी बीच अब खबर आई है कि फिल्म के निर्देशक भंसाली ने फैसला लिया है कि वह फिल्म के लिए बनाया गया सेट तोड़ने के लिए कहा है।
कारण
इस वजह से लिया सेट तोड़ने का फैसला
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सेट में 1960 के दशक का कमाठीपुरा दर्शाया गया है।
भंसाली सेट को बनाने और इसके मेंटेनस का खर्च भी दे चुके थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग रुकने से कई हफ्तों से यह खाली पड़ा है।
इस दौरान भी उन्हें सेट और मेंटेनस का किराया देना पड़ रहा है, जो कि सेट बनाने से कहीं ज्यादा महंगा है। इसलिए अब उन्होंने प्रोडक्शन टीम से इसे तोड़ने के लिए कह दिया।
लागत
छह करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था सेट
खबरों के अनुसार, मेकर्स पहले मान रहे थे कि लॉकडाउन जल्द ही हट जाएगा, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर कुछ ही समय में भी मॉनसून भी मुंबई में दस्तक देने वाला है।
ऐसे में अब मेकर्स ने इस सेट को तोड़ना ही बेहतर समझा।
बताया जा रहा है कि इस सेट बनाने में कुल छह करोड़ रुपये का खर्च आया था।
जानकारी
कौन थी गंगूबाई?
भंसाली की यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है।
फिल्म में गुजरात के काठियावाड़ी में रहने वाली एक लड़की गंगा हरजीवनदास की कहानी को दिखाया जाएगा, जो 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेट के प्यार में पड़ जाती हैं और शादी करके उसके साथ मुंबई भाग आती है।
हालांकि, वही शख्स उसे वेश्यावृत्ति में धकेल देता है। बाद में यही लड़की गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से खूब मशहूर होती है।
रिलीज
इस दिन रिलीज होने वाली थी फिल्म
फिल्म के दो पोस्टर इस साल की शुरुआत में ही जारी किए जा चुके हैं। इनमें आलिया का लुक इतना शानदार नजर आ रहा है कि उन्हें देखते ही फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ने लगी।
फिल्म की शूटिंग का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा था।
यह फिल्म 11 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक वाली थी। लेकिन अब लॉकडाउन के कारण फिल्म के कई हिस्से शूट होने बाकी है।
ऐसे में इसका सितंबर तक रिलीज होना काफी मुश्किल है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं आलिया भट्ट
इस समय आलिया के पास फिल्मों की लाइनें लगी हुई हैं। भंसाली की इस फिल्म के अलावा उन्हें अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में भी देखा जाएगा।
इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। लॉकडाउन के कारण इसकी भी रिलीज रोक दी गई है।
इसके अलावा वह 'सड़क 2', 'आरआरआर' और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आने वाली हैं।