भंसाली की फिल्म 'हीरा मंडी' में ऐश्वर्या, आलिया और दीपिका सहित दिख सकती हैं कई अदाकाराएं!
बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली पिछले कुछ समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरा मंडी' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में पहले ही वह आलिया भट्ट को कास्ट कर चुके हैं। अब खबर आई है कि उनकी इस फिल्म में आलिया के अलावा बॉलीवुड की कई मशहूर अदाकाराएं दिखने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित नेने, दीपिका पादुकोण, परिणीति चोपड़ा, विद्या बालन और मनीषा कोइराला भी अहम किरदारों में दिख सकती हैं।
जल्द शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली खुद अपनी इस फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं, जबकि उनके असिस्टेंट विभु पुरी फिल्म के निर्देशन की कमान संभालेंगे। भंसाली इसे एक वेब फिल्म के तौर पर बना सकते हैं। इस पीरियड ड्रामा के लिए उन्होंने नेटफ्लिक्स से भी हाथ मिला लिया है। फिलहाल भंसाली ने अपनी इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है। हालांकि, 2021 की पहली तिमाही में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।
फिल्म में दिखेगी रेड लाइट एरिया की कहानी
फिल्म में लाहौर शहर के रेड लाइट एरिया की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म यहां रहने वाली महिलाओं की स्थिति और जिंदगी पर आधारित होगी। भंसाली अपनी इस फिल्म को एक बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी में हैं, जिसमें उनके सभी एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।
ये अभिनेत्रियां पहले भी कर चुकी हैं भंसाली के साथ काम
बता दें कि दीपिका पादुकोण इससे पहले संजय लीला भंसाली के साथ 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' में भी काम कर चुकी हैं, जबकि माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'देवदास' में भंसाली के साथ काम किया है। वहीं, परिणीति और मनीषा कोईराला अगर 'हीरा मंडी' का हिस्सा बनती हैं तो यह भंसाली के साथ उनकी पहली फिल्म साबित होने वाली है।
इन फिल्मों पर काम कर रहे हैं भंसाली
गौरतलब है कि भंसाली इस समय आलिया के साथ फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की तैयारी में व्यस्त चल रहे हैं। यह फिल्म हुसैन जैदी द्वारा लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी में रहने वाली एक लड़की गंगा हरजीवनदास की पूरी जिंदगी उतारी है, जिसमें कई झकझोर देने वाले हादसे हुए हैं। इसके अलावा भंसाली 'बैजू बावरा' शीर्षक से बनने वाली एक फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं।