
अपनी फिल्म 'तड़का' के प्रमोशनल गाने की रिलीज़ पर भड़के अली फजल, जानें कारण
क्या है खबर?
बी-टाउन में स्टार्स अपनी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित होते है।
अपनी फिल्मों के टीज़र, गाने और ट्रेलर का स्टार्स बड़ी जोरदार तरीके से प्रमोशन करते हैं।
ऐसे में हाल ही में अभिनेता अली फजल की आने वाली फिल्म 'तड़का' का गाना रिलीज़ किया गया है।
गाने को बढ़-चढ़कर प्रमोट करने के बजाय अली इस पर आपत्ति जता रहे हैं।
अली के इस ट्वीट ने सबको हैरान कर दिया है।
सोशल मीडिया
'तड़का' का रिलीज़ हुआ प्रमोशनल सॉन्ग
दरअसल, 'तड़का' का एक गाना 'खैंच ले क़श' रिलीज़ किया है जिसकी जानकारी जी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी गई है।
अली ने इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'जहां तक मुझे याद है इस फिल्म के प्रोड्यूसरों पर कोर्ट में केस जारी है। चैक बाउंस हो गए थे, फिल्म के एक्टर्स-क्रू को अब तक पेमेंट नहीं दी गई है। फिल्म के प्रोमोशनल गाने को देखकर मुझे काफी आश्चर्य हो रहा है।'
ट्विटर पोस्ट
अली फजल का ट्वीट
There’s a court case on the producers of this film as far as i remember. Cheques had bounced. Actors and crew still havent gotten paid . Surprised to see a promotional song coming out from the film. https://t.co/wNhu2GPNoY
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) August 1, 2019
निर्देशन
फिल्म को प्रकाश राज ने किया है डायरेक्ट
'तड़का', मलयालम फिल्म 'सॉल्ट एंड पेपर' का हिंदी रीमेक है जिसे प्रकाश राज ने डायरेक्ट किया है।
इसी फिल्म से प्रकाश हिंदी फिल्मों के निर्देशन में डेब्यू करेंगे।
आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 2016 में शुरू की गई थी जो कि अब समाप्त हो चुकी है
बता दें अब तक 'सॉल्ट एंड पेपर' के साउथ में तीन रीमेक बन चुके हैं। 'उन समाइल अराइल', 'ऑगाराने' और 'उलावाचारू बिरयानी'। इन तीनों को ही प्रकाश ने डायरेक्ट किया था।
जानकारी
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी फिल्म
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि फिल्म 'तड़का', सिनेमाघरों के बजाय वेब प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी। इसको नेटफ्लिक्स या अमेजॉन पर रिलीज़ किया जा सकता है। अब देखना होगा कि फिल्म कब रिलीज़ होती है।
मामले
कई विवादों में घिरी हुई है फिल्म
बता दें कि इस फिल्म में अली के अलावा नाना पाटेकर, श्रेया सरन और तापसी पन्नू अहम किरदार में हैं। फिल्म कई सारे विवादों में घिरी हुई है।
एक तो फिल्म की स्टार कास्ट में नाना का नाम शामिल है। नाना पर तनुश्री #MeToo के तहत आरोप लगा चुकी हैं।
इसके अलावा रणविजय सिंह नाम के फाइनेंसर ने फिल्म के निर्माता समीर दीक्षित और सह निर्माता जतिस वर्मा पर मुकदमा दर्ज कराया था।
अन्य प्रोजेक्ट
इन प्रोजेक्ट्स में अली कर रहे हैं काम
वहीं, अली के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' के सीज़न 2 की शूटिंग बनारस में कर रहे हैं।
इस सीरीज़ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसका पहला सीज़न दर्शकों को खास पसंद आया था।
इसमें अली के साथ पंकज त्रिपाठी भी खास रोल में हैं।
'मिर्जापुर 2' के अलावा अली, संजय दत्त के साथ फिल्म 'प्रसथानम' में भी नजर आने वाले हैं।