Page Loader
अली अब्बास जफर का दावा, ट्रेलर से 10 गुना ज्यादा मजेदार होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'
अली अब्बास जफर ने की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' पर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliabbaszafar)

अली अब्बास जफर का दावा, ट्रेलर से 10 गुना ज्यादा मजेदार होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'

Apr 07, 2024
12:13 pm

क्या है खबर?

इन दिनों निर्देशक अली अब्बास जफर खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जो रिलीज होने वाली है। बताया जा रहा है कि यह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों का ही बॉक्स ऑफिस पर बेड़ा पार लगाने वाली है। दरअसल, दोनों की पिछली फिल्में कुछ खास नहीं चलीं। कलाकारों के साथ-साथ अली भी अपनी इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। हाल ही में फिर उन्होंने इस पर खुलकर बात की।

फिल्म

केवल एक्शन परंपरा को आगे नही़ बढ़ाएगी फिल्म

अमर उजाला से अली ने कहा, "मेरी इस फिल्म में एक्शन से परे भी बहुत कुछ है। यहां लोग हंसेंगे, ठहाके लगाएंगे। फिल्म देखते वक्त दर्शकाें के चेहरे पर एक मुस्कान बनी रहेगी।" उन्होंने कहा, "फिल्म में रिश्तों की संवेदनाएं हैं। मानवीय अनुभूतियां हैं और है एक ऐसी कहानी, जो अपने आप में किसी सुपरस्टार जैसी है। मैं ये वादा कर सकता हूं कि 'बड़े मियां छोटे मियां' अपने ट्रेलर से 10 गुना ज्यादा आनंद दर्शकों को देगी।"

खासियत

क्या है अली के सिनेमा की खासियत?

अली बोले, "बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को ईद पर आ रही है। उससे एक दिन पहले देशभर में नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। इन उत्सवों से बेहतर मेरी फिल्म के लिए रिलीज का दूसरा समय और क्या हो सकता है?" वह बोले, "लोकप्रिय होना, धनवान होना, ये सब कोई भी हासिल कर सकता है, लेकिन मेरे सिनेमा की पहली प्राथमिकता है कि हीरो को अच्छा इंसान होना। मेरा सिनेमा इंसानियत को कायम रखने पर जोर देता है।"

अपडेट

अपनी दूसरी फिल्मों पर अली ने दी ये जानकारी

अली से पूछा गया कि उनकी 2 फिल्में 'सुपर सोल्जर' और 'मिस्टर इंडिया 2' को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं तो वह बोले, "सुपर सोल्जर एक महिला प्रधान एक्शन हीरो फिल्म है। इसकी पटकथा बेहद कमाल की है। कैटरीना कैफ को ध्यान में रखकर ही ये फिल्म लिखी गई। ये बडी खतरनाक एक्शन फिल्म है, कुछ कुछ 'किल बिल' जैसी। उधर 'मिस्टर इंडिया 2' को हम उसी मूल भावना के साथ बनाना चाहते हैं, जो 'मिस्टर इंडिया' की है।

मृ1म

भारी-भरकम बजट में बनी है 'बड़े मिया छोटे मियां'

'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। वह इस फिल्म के विलेन हैं, जिनका चेहरा अभी तक दर्शकों ने देखा नहीं है। न टीजर में और ना ही फिल्म के ट्रेलर में। अब पृथ्वीराज सीधे फिल्म में एंट्री करेंगे और दर्शकों को जबरदस्त सरप्राइज देंगे। फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम भूमिका में हैं। बता दें कि यह फिल्म 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।