अलाया एफ साउथ फिल्म 'यू टर्न' की हिन्दी रीमेक में आ सकती हैं नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड में दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। इंडस्ट्री में अच्छी कहानी होने पर इस तरह की फिल्मों ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है।
काफी समय से साउथ फिल्म 'यू टर्न' की हिन्दी रीमेक की चर्चा चल रही है। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म में बॉलीवुड की उभरती हुईं अभिनेत्री अलाया एफ नजर आएंगी।
इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करने वाली हैं।
रिपोर्ट
अलाया ने अपनी डेब्यू फिल्म से एकता को किया प्रभावित
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, अलाया साउथ फिल्म 'यू टर्न' की हिन्दी रीमेक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली हैं।
एकता ने बताया कि अलाया अपनी डेब्यू फिल्म से उनको प्रभावित करने में सफल रही थीं। अलाया ने सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।
इस फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए एकता ने उन्हें इस फिल्म में शामिल किया है।
शूटिंग
मंगलवार से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
'यू टर्न' एक कन्नड़ फिल्म है, जिसका हिन्दी रूपांतरण बनाया जा रहा है। इस फिल्म को आरिफ खान निर्देशित करेंगे। निर्देशन के क्षेत्र में वह अपना डेब्यू करने वाले हैं।
इस फिल्म की शूटिंग मंगलवार से शुरू होगी।
एकता ने कहा, "अलाया ने अपनी पहली ही फिल्म में शानदार प्रदर्शन किया था। उनमें दर्शकों के साथ खुद को कनेक्ट करने की क्षमता है। 'यू-टर्न' में आपको ट्विस्ट और टर्न के साथ एक मनोरंजक कंटेंट देखने को मिलेगा।"
ऑरिजनल फिल्म
ऐसी है ऑरिजनल फिल्म 'यू टर्न'
इस फिल्म का निर्माण कल्ट मूवीज द्वारा किया जाएगा, जो बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत शुरू किया गया एक नया डिवीजन है।
2016 में आई ऑरिजनल फिल्म 'यू टर्न' एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म एक महिला रिपोर्टर के बार में है, जो कुछ रहस्यमयी मौतों की खोजबीन करती हैं। मरने वाले लोग बाइक चालक होते हैं, जो खासतौर पर फ्लाईओवर पर ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं।
यह फिल्म अब तक मलयालम, तमिल, तेलुगु और बंगाली में बन चुकी है।
निजी जिंदगी
अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं अलाया
अलाया अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी हैं। अलाया काफी समय से बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं।
उन्हें पिछले साल ऐश्वर्य की जन्मदिन की पार्टी में भी देखा गया था।
अलाया ने अपने अफेयर को लेकर कहा था, "अगर आपकी बातें हो रही हैं तो अच्छी बात है। आपको इन खबरों को इतनी गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए। ऐश्वर्य मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और वह बेहद प्रतिभाशाली है।"