
तीनों खान को पछाड़, भारतीयों के सबसे चहेते सितारे बने अक्षय कुमार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार ने एक चैट शो में कहा था कि अपने अनुशासन की वजह से एक दिन वह बॉलीवुड के खान से आगे निकल जाएंगे। ऐसा लगता है कि उन्होंने यह कर दिखाया है।
बीते कुछ सालों में न सिर्फ पर्दे पर उनकी मौजूदगी खान से ज्यादा है, बल्कि वह उनसे ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं।
ऑरमैक्स मीडिया के सबसे चर्चित मेल हिंदी फिल्मस्टार की लिस्ट में मई के अंक में अक्षय पहले स्थान पर हैं।
टॉप-10
ये हैं सूची के टॉप-10 सितारे
ऑरमैक्स की इस लिस्ट में अक्षय के बाद दूसरे नंबर पर शाहरुख हैं। इस लिस्ट में सलमान तीसरे, जबकि आमिर छठवें नंबर पर हैं।
भारतीयों के चहेते मेल स्टार्स की सूची में चौथे नंबर पर ऋतिक रोशन और पांचवे नंबर पर रणवीर सिंह का नाम है।
कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना भी इस लिस्ट के टॉप-10 में शामिल हैं। आमिर के बाद इस सूची में रणबीर कपूर, कार्तिक, अजय देवगन और आयुष्मान का नाम क्रमश: है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑरमैक्स मीडिया एक वेब पोर्टल है जो मीडिया और मनोरंज के क्षेत्र में काम करती है। यह विश्लेषण और डेटा के आधार पर हर महीने अलग-अलग श्रेणी में सबसे चहेते सितारों की सूची जारी करती है।
लोकप्रियता
इन वजहों से बढ़ी अक्षय की लोकप्रियता
मई महीने की इस सूची में अक्षय ने सभी सितारों को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर अक्षय लगातार चर्चा में थे।
फिल्म जितना विवादों में घिरती रही, अक्षय के प्रशंसक उतना ही उनके साथ खड़े रहे। इस फिल्म में अक्षय ने पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया है।
अक्षय अपने विचारों के लिए दक्षिणपंथी समर्थकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में तमाम राइट-लेफ्ट मुद्दों के कारण भी अक्षय की लोकप्रियता बढ़ती रही।
खान पावर
क्यों पिछड़ गई खान पावर?
जहां एक तरफ कोरोना काल में भी अक्षय लगातार पर्दे पर दिखाई देते रहे, वहीं तीनों खान लंबे समय से पर्दे से गायब हैं।
शाहरुख खान की पिछली फिल्म 'जीरो' 2018 में रिलीज हुई थी।
2021 में आई सलमान की फिल्म 'राधे' सिनेमाघरों में कुछ खास जलवा नहीं दिखा सकी थी।
वहीं, आमिर खान की पिछली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' 2018 में आई थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे सितारे
'सम्राट पृथ्वीराज' के बाद अक्षय की आने वाली फिल्मों की लाइन लंबी है। अगस्त में उनकी फिल्म 'रक्षाबंधन' रिलीज होगी। इसके बाद 'मिशन सिंड्रेला', 'रामसेतु', 'OMG 2' जैसी फिल्में रिलीज होंगी। यानी कि अक्षय लगातार पर्दे पर बने रहेंगे।
वहीं, शाहरुख की अगले साल तीन फिल्में, 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' रिलीज होंगी।
सलमान दिसंबर में 'भाईजान' में नजर आएंगे। यह फिल्म पहले 'कभी ईद कभी दीवाली' नाम से जानी जाती थी। सलमान 'बिग बॉस' से भी चर्चा में रहते हैं।