'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन शक्ति के साथ फिर जुड़े अक्षय, नई फिल्म पर चर्चा शुरू
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक कहा जाता है। इस साल बेशक कोरोना वायरस के कारण उनकी एक ही फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज हो पाई है, लेकिन वह लगातार कई प्रोजेक्ट्स पर साइन कर रहे हैं।
उनकी कई फिल्में रिलीज के इंतजार में हैं। इसी बीच खबर आई है कि अब अक्षय ने अपनी अगली फिल्म भी साइन कर ली है। जिसमें वह एक बार फिर से निर्माता-निर्देशक जगन शक्ति के साथ जुड़ेंगे।
पिछली फिल्म
'मिशन मंगल' में भी साथ काम कर चुके हैं अक्षय और जगन
बता दें कि जगन शक्ति इससे पहले फिल्म 'मिशन मंगल' में भी अक्षय के साथ काम कर चुके हैं।
अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, इस अनटाइल्ड फिल्म का निर्देशन भी जगन ही करने जा रहे हैं। जबकि अक्षय का प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू कर दी जाएगी। जबकि 2022 में इसे रिलीज करने की योजना बनाई गई है।
जानकारी
स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम
फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर कोई नाम सामने नहीं आया है। वहीं, दूसरी ओर अक्षय के फैंस फिल्म की आधिकारिक घोषणा के इंतजार में हैं।
योजना
38 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी करने की योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग 38 दिनों में पूरी करने की योजना बनाई जा रही है।
दरअसल, कम ही लोग जानते हैं कि जगन शक्ति ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' की शूटिंग केवल 32 दिनों में पूरी कर दी थी। इस फिल्म को भी अक्षय के बैनर ने प्रोड्यूस किया था।
इस फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कृति कुलहारी और शरमन जोशी अहम किरदारों में दिखे थे।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं अक्षय
हाल ही में दिवाली के मौके पर अक्षय ने अपनी अगली फिल्म 'रामसेतू' का ऐलान किया था। जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा करने जा रहे हैं।
इसके अलावा अक्षय काफी से रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 2021 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
इसके बाद उन्हें 'बच्चन पांडे', 'बेल बॉटम', 'अतरंगी रे', 'पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' में भी देखा जाएगा।