Page Loader
जगन शक्ति बनाएंगे साइंस फिक्शन फिल्म, डबल रोल निभा सकते हैं अक्षय कुमार

जगन शक्ति बनाएंगे साइंस फिक्शन फिल्म, डबल रोल निभा सकते हैं अक्षय कुमार

Dec 07, 2020
04:21 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में एक ऐसे कलाकार के रूप में जाना जाता है जो हर तरह के किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारने में माहिर हैं। वह हीरो से लेकर खलनायक तक तरह की भूमिका में खरे उतरे हैं। पिछले कुछ समय से वह फिल्मकार जगन शक्ति के निर्देशन में बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब खबर आई है कि इस फिल्म में अक्षय को डबल रोल में देखा जाएगा।

मेगाबजट

मेगाबजट में बनने जा रही है फिल्म

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, जगन शक्ति एक मेगाबजट साइंस फिक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म बनाने जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि अक्षय ने इसके लिए हांमी भी कर दी है। हालांकि, फिलहाल इस फिल्म का कोई टाइटल तय नहीं हो पाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में VFX का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने के लिए अक्षय निर्देशन में भी जगन की मदद करेंगे।

डबल रोल

दोनों किरदारों के लिए अक्षय को करनी होगी खास तैयारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय फिल्म में डबल रोल निभाने जा रहे हैं। दोनों ही किरदार एक दूसरे से बिल्कुल अलग होंगे। इसके अलावा अक्षय को अपने किरदारों के लिए खास तैयारी भी करनी पड़ेगी, ताकि वह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर सके। अक्षय का प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहा है। खबरों की मानों तो फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू कर दी जाएगी, जबकि 2022 में इसे रिलीज करने की योजना है।

जानकारी

'मिशन मंगल' में भी साथ काम कर चुके हैं अक्षय और जगन

बता दें कि जगन और अक्षय इससे पहले 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' में भी साथ काम कर चुके हैं। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में दोनों के बीच प्रोफेशनली काफी अच्छा रिश्ता है।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अक्षय

हाल ही में दिवाली के मौके पर अक्षय ने अपनी अगली फिल्म 'रामसेतू' का ऐलान किया था। जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा करने जा रहे हैं। इसके अलावा अक्षय काफी से रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 2021 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके बाद उन्हें 'बच्चन पांडे', 'बेल बॉटम', 'अतरंगी रे', 'पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' में भी देखा जाएगा।

जानकारी

इन फिल्मों में डबल रोल में दिख चुके हैं अक्षय

यह पहली बार नहीं है जब अक्षय किसी फिल्म में डबल रोल निभाने जा रहे हैं। बल्कि, इससे पहले वह 'जय किशन', 'अफलातून', 'खिलाड़ी 420', 'राउडी राठौर' और 'खिलाड़ी 786' जैसी फिल्मों में डबल रोल निभाते नजर आ चुके हैं।