जैज़ी बी की आवाज़ में सिंह बनकर गरजे अक्षय कुमार, देखें वीडियो
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'केसरी' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। 'केसरी' का ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही सुर्खियों में छाया हुआ है। अब फिल्म के मेकर्स ने 'केसरी' का नया गाना रिलीज़ किया है। इस गाने का नाम 'अज सिंह गरजेगा' है। गाने में अक्षय अपने साथियों का हौंसला बढ़ाते नज़र आ रहे हैं। रिलीज़ होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गाने में अक्षय कुमार की भी है आवाज
इस गाने को पंजाबी सिंगर जैज़ी बी (Jazzy B) ने गाया है। जैज़ी बी के साथ-साथ आपको गाने में अक्षय कुमार की भी आवाज सुनाई देगी। 'अज सिंह गरजेगा' के लिरिक्स कुंवर जुनेजा ने लिखे हैं। वहीं, प्रितेश मेहता और चिरंतन भट्ट ने इसे कंपोज किया है। यह गाना न सिर्फ पैट्रियोटिक बल्कि जोश जगाने वाला गाना लग रहा है। अक्षय ने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अक्षय का इंस्टाग्राम पोस्ट
फिल्म का एक और गाना हो चुका है रिलीज़
बता दें कि इससे पहले फिल्म का एक और गाना 'सानू केहंदी' रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में अक्षय कुमार अपने जवानों के साथ मस्ती और भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं।
इस पर आधारित है फिल्म की कहानी
'केसरी' सारागढ़ी के युद्ध पर बनाई गई फिल्म है, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हज़ार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था। इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है। इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि हीरू यश जौहर, अरुण भाटिया, अपूर्वा मेहता, सुनीर खेतरपाल व करण जौहर मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 21 मार्च, 2019 को होली के मौके पर रिलीज़ होगी।
इस किरदार को निभा रहे हैं अक्षय
'केसरी', एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसमें अक्षय, हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में हैं जो उस समय ब्रिटिश भारतीय सेना में सिपाही थे और सारागढ़ी की पोस्ट पर तैनात थे।