'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के क्लैश पर क्या बोले दोनों अभिनेता?
रक्षाबंधन वीकेंड बॉलीवुड प्रेमियों के लिए खास साबित हुआ। इस मौके पर दो सुपरस्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में आई हैं। एक तरफ आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' (LSC) 11 अगस्त को रिलीज हुई, वहीं इसके साथ अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' पर्दे पर उतरी। लंबे समय से दोनों फिल्मों के क्लैश पर चर्चा हो रही थी। अब दोनों अभिनेताओं ने इसपर अपनी बात कही है। आपको बताते हैं, इस टकराव को लेकर अक्षय और आमिर ने क्या कहा।
क्या चाहते हैं आमिर और अक्षय?
ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय चाहते हैं कि दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें। अक्षय ने कहा, "इस हफ्ते में लंबी छुट्टियां हैं। अगले हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नही हो रही है। मैं चाहता हूं कि दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें। यही हमारी इंडस्ट्री भी चाहती है।" आमिर ने भी कहा था, "मैंने फ़िल्म का ट्रेलर देखा और मुझे यह काफी पसंद आया। यह एक आम आदमी की फिल्म है जो आर्थिक मुसीबतों से घिरा है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
आमिर और अक्षय दोनों के लिए ही अपनी फिल्मों का बिजनस अहम है। आमिर 2018 में 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के बाद अब पर्दे पर नजर आए हैं। वहीं, अक्षय की पिछली दो फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। ऐसे में इस फिल्म पर सबकी नजर है।
दोनों फिल्मों का है अलग दर्शक वर्ग
खबर आई थी कि आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए PVR से खास डील की है। इस डील के तहत PVR के 65 प्रतिशत स्क्रीन्स पे 'लाल सिंह चड्ढा' दिखाई जाएगी। हालांकि 'रक्षा बंधन' के निर्माताओं का कहना था कि इससे उनकी फिल्म पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। उनका कहना था कि 'लाल सिंह' शहरी दर्शकों के लिए है, वहीं 'रक्षा बंधन' छोटे शहरों और कस्बों के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
अपनी फिल्मों का जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं आमिर और अक्षय
बीते कई दिनों से दोनों ही अभिनेता अपनी-अपनी फिल्मों का प्रचार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आमिर की फ़िल्म का बहिष्कार करने की मांग हो रही थी। आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर उन्होने किसी का दिल दुखाया है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं। वहीं अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने 'रक्षा बंधन' देखकर कहा कि वह दावा करती हैं कि इस फिल्म को बिना आंखें नम किये नहीं देखा जा सकता है।
दोनों फिल्मों में क्या है खास
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ अभिनेत्री करीना कपूर नजर आ रही हैं। दोनों 2009 की फिल्म थ्री इडियट्स में साथ नजर आए थे। यह फिल्म ह़लीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में दहेज के मुद्दे को उठाती है। इसमें अक्षय के ऑपोजिट भूमि पेडनेकर ने काम किया है। अक्षय और भूमि इससे पहले टॉयले एक प्रेमकथा में नजर आए थे।