
बीयर ग्रिल्स के साथ अक्षय ने पी 'हाथी के मल की चाय', टीजर हुआ रिलीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को अक्सर फिल्मों में अपने एक्शन अंदाज से दर्शकों को हैरान करते हुए देखा गया है।
अब जल्द ही उन्हें डिस्कवरी चैनल के सुपरहिट शो 'इंटू द वाइल्ड विद बीयर ग्रिल्स' के साथ खतरों से उलझते हुए देखा जाएगा। पहले ही इस बात की जानकारी दर्शकों को दी जा चुकी है, लेकिन अब अक्षय के इस एपिसोड का एक प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वह बीयर ग्रिल्स के साथ दिख रहे हैं।
सफर
अक्षय ने पी हाथी के मल की चाय
एक मिनट के इस वीडियो की शुरुआत में अक्षय बॉलीवुड फिल्मों की तरह हैलिकॉप्टर से उतरते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद शुरु होता है ग्रिलर के साथ घने जंगल में उनका रोमांचक सफर।
इस दौरान वह कहीं पानी में तैर रहे हैं तो कहीं मगरमच्छ से भरी नदी को रस्सी पर लटकते हुए पार कर रहे हैं।
इसमें सबसे मजेदार बात यह हुई कि यहां अक्षय को हाथी के मल से बनी चाय पीते हुए दिखाया हुआ है।
जानकारी
अक्षय ने शेयर किया टीजर
अक्षय ने यह टीजर फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' से पहले कड़ी चुनौतियों का अंदाजा था, लेकिन बीयर ग्रिल्स ने मुझे 'Elephant Poop Tea' पिलाकर हैरान कर दिया था। क्या दिन था।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए अक्षय कुमार का ट्वीट
I visualized stiff challenges prior to #IntoTheWildWithBearGrylls but @bearGrylls completely surprised me with the elephant poop tea 💩 What a day 🐊😂 @DiscoveryIn @DiscoveryPlusIn pic.twitter.com/m6YfQXmCcM
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 31, 2020
एपिसोड
इस दिन प्रसारित होगा एपिसोड
काफी समय से अक्षय के फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, डिसकवरी पहले ही बता चुका है कि यह एपिसोड 11 सितंबर को रात 8 बजे डिसकवरी प्लस ऐप पर रिलीज किया जाएगा।
इसके अलावा 14 सितंबर को यह एपिसोड डिसकवरी चैनल पर रात को 8 बजे दिखाया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस एपिसोड की शूटिंग इसी साल जनवरी में बांदीपुर टाइगर रिजर्व एंड नेशनल पार्क में कर ली गई थी।
भारतीय हस्ती
रजनीकांत और प्रधानमंत्री मोदी भी बन चुके हैं बियर के शो का हिस्सा
गौरतलब है कि अक्षय इस इंटरनेशनल शो का हिस्सा बनने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत भी बियर ग्रिल्स के साथ खतरों का सामना करते नजर आ चुके हैं।
जहां एक ओर रजनीकांत बियर के साथ कर्नाटक के जंगलों में अपने डर से लड़ते दिखे थे, तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में इस शो की शूटिंग की थी।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं अक्षय
अक्षय के फिल्मी करियर की बात करें तो फिलहाल वह यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो में 'बेल बॉटम' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
जबकि पिछले काफी समय से रोहित शेट्टी के निर्देशन बन फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है, लेकिन सिनेमाघर बंद होने के कारण इसकी रिलीज को रोक दिया गया है।
इसके अलावा उन्हें 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे' और 'रक्षा बंधन' में भी देखा जाएगा।