कनाडा छोड़ भारत की नागरिकता लेने जा रहे हैं अक्षय कुमार, खुद किया खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'गुड निऊज' का प्रमोशन जोरों से कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में अक्षय, करीना कपूर खान के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने कई चीजों पर दिलचस्प कमेंट्स किए। अक्षय ने अपनी कनाडा की नागरिकता से लेकर उनके द्वारा लिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू तक के बारे में बात की। अक्षय ने खुलासा किया कि उन्होंने इंडियन पासपोर्ट के लिए अर्जी डाल रखी है।
मैं भारतीय, इंडियन पासपोर्ट के लिए डाल दी है अर्जी- अक्षय
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिपर समिट 2019 के दौरान जब अक्षय से उनकी भारतीय नागरिकता के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं भारतीय हूं, मुझे दुख होता है जब लोगों को संदेह होता है। मैंने भारतीय पासपोर्ट बनाने की अर्जी डाल दी है।" अभिनेता से साल में चार फिल्मों को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, "मैं साल में चार फिल्में करता हूं, 205 दिन फ्री रहता हूं, मैं साल में आठ फिल्में कर सकता हूं।"
अक्षय के पास इस समय कनाडा का पासपोर्ट
मालूम हो कि अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता है। इसी इवेंट के दौरान खिलाड़ी कुमार ने यह भी बताया कि आखिर उन्हें वहां की नागरिकता मिली कैसे। अक्षय की शुरुआत में आईं 14 फिल्में फ्लॉप हो गईं थीं ऐसे में उन्हें लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया है। इसके बाद वह अपने दोस्त के कहने पर कनाडा काम करने गए थे और तब ही उन्होंने कनाडा का पासपोर्ट बनवाने की अर्जी डाली थी।
बिना तैयारी के प्रधानमंत्री का इंटरव्यू करने गए थे अक्षय
जब अक्षय से प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुचर्चित इंटरव्यू के बारे में सवाल पूछा गया तो अभिनेता ने बताया कि वह बिना तैयारी के प्रधानमंत्री का इंटरव्यू करने गए थे। उनके दिमाग में उस समय जो आता गया वह प्रधानमंत्री से पूछते गए। अक्षय ने बताया कि पीएम ने उनके सारे सवालों का जवाब दिया। अक्षय ने बताया कि जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आम खाने से जुड़ा एक सवाल पूछा था तो खुद प्रधानमंत्री भी हैरान रह गए थे।
27 दिसंबर को रिलीज़ होगी अक्षय की 'गुड निऊज'
वहीं, अक्षय की आने वाली फिल्म 'गुड निऊज' की बात करें तो इसमें उनके साथ करीना, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ दिखेंगे। कियारा और करीना इसमें दो ऐसी महिलाओं के किरदार में हैं जो आईवीएफ (IVF) के जरिए प्रेग्नेंट होती हैं। फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि करण जौहर, अक्षय और वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर्स इसको प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'गुड निऊज', 27 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।