
जब अक्षय कुमार की एक साल में रिलीज हुई थी 11 फिल्में
क्या है खबर?
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का एक अपना अलग ही अंदाज है। उन्हे एक साल में चार-पांच फिल्में करने के लिए जाना जाता है।
52 साल की उम्र में भी वह इतने फिट और एक्टिव हैं कि उन्हें टक्कर देना आज के युवाओं के लिए भी नामुमकिन जैसा हो जाता है।
अक्षय पिछले करीब 30 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक साल में अक्षय ने 11 फिल्में दी थी।
रिलीज
1994 में रिलीज हुई थीं अक्षय कुमार की 11 फिल्में
इस समय अक्षय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वहीं, यह भी कोई नहीं जानता कि वह कब अपनी नई फिल्मों की घोषणा कर दें।
हालांकि, अक्षय के लिए साल में चार-पांच फिल्में करना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि एक वक्त वह भी था जब उन्होंने साल दो या चार नहीं, बल्कि 11 फिल्में दी थी। दरअसल, यहां वर्ष 1994 की बात कर रहे हैं। इस साल अक्षय की 11 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं।
जानकारी
जानिए कौन सी थीं वह 11 फिल्में
बता दें कि 1994 में अक्षय की 'ऐलान', 'ये दिल्लगी', 'जय किशन', 'मोहरा', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'इक्के पे इक्का', 'अमानत', 'सुहाग', 'जख्मी दिल', 'जालिम' और 'हम है बिसाल' रिलीज हुई थी। इनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
फ्लॉप
अक्षय ने 2013 में दी थी फ्लॉप फिल्म
अक्षय जहां एक ओर साल में कई फिल्में साइन करते हैं, वहीं उन्हें इस बात का बखूबी अंदाजा है कि उनके फैंस को किस तरह की कहानी और वह किस रूप में उन्हें देखना पसंद करेंगे। शायद यही वजह है कि अक्षय की कम ही फिल्में फ्लॉप रही हैं।
पिछली बार उनकी 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉस' ही बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 54 करोड़ रुपये की कमाई कर फ्लॉप हुई थी।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अक्षय
अक्षय के जल्द ही रिलीज होने वाले प्रोजेक्ट्स पर गौर किया जाए तो इस समय उनकी झोली में कई फिल्मे हैं। पिछले काफी समय से वह रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इसके अलावा वह जल्द ही 'बेलबॉटम', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे' और 'रक्षा बंधन' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।
अक्षय के फैंस उनकी इन फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।