'ओह माय गॉड 3' में सबसे बड़ी एंट्री, अक्षय कुमार पहली बार इस हीरोइन के साथ
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी की फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। ये पहला मौका होगा, जब अक्षय और रानी एक ही फिल्म में दिखाई देंगे। इससे भी खास बात ये है कि फिल्म 'ओह माय गॉड 3' के लिए दोनों ने हाथ मिलाया है। अक्षय की इस फिल्म को लेकर पहले ही दर्शक बेहद उत्साहित हैं और अब रानी की एंट्री से दर्शकों का उत्साह यकीनन और बढ़ जाएगा।
स्तर
रानी मुखर्जी की एंट्री से 'ओह माय गॉड 3' और भी बड़ी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रानी की 'ओह माय गॉड 3' में एंट्री हो गई है और इसे पिछले कुछ सालों की सबसे बड़ी कास्टिंग माना जा रहा है। 'ओह माय गॉड' फिल्म सीरीज अक्षय की सबसे लोकप्रिय और पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। अब जबकि रानी इस फ्रेंचाइजी से जुड़ रही हैं तो फिल्म का स्तर और कद दोनों और बड़ा हो जाएगा। रानी की मौजूदगी से कहानी में नई ताजगी और भावनात्मक गहराई आएगी।
असर
पहले से ज्यादा असरदार होगी 'ओह माय गॉड 3'
फिल्म 'ओह माय गॉड 3' के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इसकी शूटिंग 2026 के मध्य तक शुरू हो सकती है। फिल्म के निर्देशक अमित राय इस बार कहानी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और प्रभावशाली बनाई है। ये दर्शकों के दिल-दिमाग पर गहरा असर छोड़ जाएगी। अक्षय चाहते थे कि ये फिल्म हर माेर्चे पर पिछली फिल्मों से बड़ी हो। अब रानी मुखर्जी की एंट्री से फिल्म और और खास बन गई है।
तैयार
अक्षय ने कस ली कमर
'ओह माय गाॅड' और 'ओह माय गॉड 2' की जबरदस्त सफलता के बाद अक्षय अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस बार भी वो निर्देशक अमित राय के साथ काम करेंगे। सामाजिक मुद्दों को मनोरंजन के साथ असरदार तरीके से पेश करने वाली इस फ्रेंचाइजी ने हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब निर्माता इसे पहले से भी बड़े स्तर पर ले जाने की तैयारी में हैं।
फ्रेंचाइजी
'ओह माय गॉड' फ्रेंचाइजी के बारे में
अक्षय, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी सुपरहिट फिल्म 'ओह माय गॉड 2' बीते साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 151 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर परेश रावल और अक्षय अभिनीत 'ओह माय गॉड' को बनाने में 20 करोड़ रुपये लगे थे और 81.47 करोड़ रुपये कमाकर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।