
अक्षय की 'लक्ष्मी' विदेशों में भी नहीं चला पाई जादू, बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कारोबार
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के अभिनय से सजी फिल्म 'लक्ष्मी' 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दावा किया गया है कि इसे बड़ी ओपनिंग मिली थी।
भारत के अलावा इसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
देशभर में इसे दर्शकों और समीक्षकों से खास सराहना तो हासिल नहीं हुआ अब जानते हैं कि विदेशों में फिल्म का क्या हाल रहा।
कमाई
विदेशों में भी फ्लॉप रही 'लक्ष्मी'
अब रिलीज के करीब एक सप्ताह के बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आई है जो बिल्कुल उत्साहजनक नहीं है।
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड में फिल्म 31 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, जहां इसने सात दिनों में 60 लाख रुपये कमाए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया में इसे 52 स्क्रीन्स पर रिलीज मिली थी, जहां फिल्म ने 70 लाख रुपये का कारोबार किया था। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई मात्र 1.30 करोड़ रुपये रही।
व्यूज
फिल्म को मिले थे शानदार व्यूज
अब इन आंकड़ों को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दर्शक भी अब तक सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार नहीं हैं। जबकि देश में इसे किसी भी सिनेमाघर में रिलीज नहीं किया गया।
वहीं दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया था कि फिल्म रिलीज होते ही इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 37 लाख व्यूज हासिल किए थे।
रेटिंग
IMDb पर मिली सबसे खराब रेटिंग
दूसरी ओर, लोकप्रिय फिल्म रेटिंग प्लेटफॉर्म IMDb की बात करें तो यहां यह सबसे खराब रेटिंग पाने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है। फिल्म को 70 फीसदी से ज्यादा यूजर्स ने केवल एक स्टार दिया है।
अक्षय की 'लक्ष्मी' पहले इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण मजबूरी में मेकर्स को इसे दिवाली के मौके पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करना पड़ा।
जानकारी
फिल्म में दिखे ये कलाकार
राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट तमिल फिल्म 'कंचना' की हिन्दी रीमेक है। फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी, शरद केलकर, अश्विनी कालसेकर, आयशा रजा मिश्रा, राजेश शर्मा और मनु ऋषि चड्ढा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिख रहे हैं।