अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित
क्या है खबर?
बीते दिन ही बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अब जो खबर आ रही है, उससे उनके प्रशंसकों की चिंता और बढ़ गई है। दरअसल, अक्षय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि, इसे लेकर अभी तक अक्षय या उनकी टीम की तरफ से तो कोई बयान नहीं आया है, पर बताया जा रहा है कि तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
अक्षय कल शाम 5 बजे हुए थे अस्पताल में भर्ती
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय को मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेहतर इलाज के लिए उन्हें कल शाम 5 बजे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है।
यह खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय के प्रशंसक चिंतित हो उठे हैं। वे अभिनेता के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
सूचना
अक्षय ने रविवार को दी थी संक्रमित होने की जानकारी
अक्षय ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। सावधानियां बरतते हुए मैंने खुद को अलग कर दिया है। मैं होम क्वारंटाइन पर हूं और सभी जरूरी उपायों का पालन कर रहा हूं।'
अक्षय ने लिखा, 'मैं उन सभी से कोरोना की जांच करवाने और ख्याल रखने की अपील करता हूं, जो बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं।'
कोराना का कहर
'राम सेतु' के सेट पर 45 लोग कोरोना पॉजिटिव, शूटिंग टली
सोमवार को अक्षय की फिल्म 'राम सेतु' के सेट पर 100 लोग काम शुरू करने वाले थे लेकिन कोरोना टेस्ट कराने के बाद सेट से 45 जूनियर कलाकार कोरोना पॉजिटिव निकले।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉइज के जरनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा, "राम सेतु की टीम पूरी सावधानी बरत रही है। यह बदकिस्मती है कि 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव हैं।"
बता दें कि इसके चलते अब 'राम सेतु' की शूटिंग रुक गई है।
कोरोना संक्रमण
इन फिल्मी हस्तियों की आई थी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव
फिल्मी जगत के कई सितारे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कुछ ही दिन पहले अभिनेता विक्रांत मेस्सी और फातिमा सना शेख ने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी।
दिग्गज अभिनेता परेश रावल की जांच में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मिलिंद सोमन, आर माधवन और आमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इसके अलावा कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, सतीश कौशिक, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना का सामना कर चुके हैं।
स्थिति
जानिए देश में कैसे हैं कोरोना के मौजूदा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए और 478 मरीजों की मौत हुई है। पहली बार देश में एक दिन में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,25,89,067 हो गई है। इनमेें से 1,65,101 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
महाराष्ट्र में अब तक 30,10,597 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 55,878 लोगों की मौत हुई है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इसके निर्देशक रोहित शेट्टी हैं। फिल्म में अक्षय की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है।
'बेल बॉटम' भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा।
वह निर्देशक फरहाद सामजी की फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखाई देंगे। इसमें कृति सैनन उनकी जोड़ीदार बनी हैं। अक्षय 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।