अजय कपूर बनाएंगे विजय सेतुपति की फिल्म '96' का हिन्दी रीमेक
बॉलीवुड में दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक बनाने का प्रचलन काफी समय से चल रहा है। साउथ की सुपरहिट फिल्मों ने अपने हिन्दी संस्करण में दर्शकों का दिल जीता है। अब इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले विजय सेतुपति की तमिल फिल्म '96' की हिन्दी रीमेक बनने जा रही है। प्रोड्यूसर अजय कपूर ने फिल्म की हिन्दी रीमेक के अधिकार हासिल किए हैं।
प्रोड्यूसर अजय ने जारी किया बयान
'96' तमिल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। निर्माता अजय ने इस संबंध में अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, "फिल्म '96' एक दिल को छू लेने वाली, हल्की-फुल्की रोमांटिक कहानी थी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इसकी कहानी भाषा और क्षेत्र की सीमाओं एवं बाधाओं को तोड़ती है, जिसने मुझे राष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों के लिए फिल्म को हिन्दी में बनाने के लिए प्रेरित किया है।"
फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा काम
अजय ने कहा कि वह इस फिल्म की सही स्क्रिप्ट बनाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही वह फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्ट को फाइनल कर लेंगे, इस संबंध में आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। उम्मीद है कि जल्द कास्ट और निर्देशक की घोषणा की जाएगी। फिल्म का निर्माण अजय की प्रोडक्शन कंपनी 'अजय कपूर प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' के सौजन्य से किया जाएगा। अब देखना है कि अजय की इस फिल्म में कौन अभिनेता लीड किरदार निभाएंगे।
जानिए ऑरिजनल फिल्म '96' के बारे में
ऑरिजनल तमिल फिल्म '96' 2018 में रिलीज हुई थी। रिलीज होती ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में विजय के साथ तृषा कृष्णनन मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन सी प्रेम कुमार ने किया था। विजय और तृषा के अलावा फिल्म में गौरी जी किशन और वर्षा बोलम्मा भी नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्माण मद्रास इंटरप्राइजेज के बैनर तले किया गया था।
अजय का आगामी प्रोजेक्ट
अजय ने हाल में अफगान रेस्क्यू मिशन पर आधारित अपनी फिल्म 'गरुड़' का ऐलान किया है। यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। अजय कपूर प्रोडक्शंस और विक्रांत स्टूडियो के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक और कास्ट की घोषणा जल्द की जाएगी। वह जॉन अब्राहम अभिनीत आगामी फिल्म 'अटैक' का भी निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने 'बेबी' (2015) और 'एयरलिफ्ट' (2016) जैसी फिल्में भी बनाई हैं।