
16 एकड़ में फैला अजय देवगन की 'मैदान' का सेट भी हुआ ध्वस्त
क्या है खबर?
कोरोना वायरस को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन के कारण इस समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
लंबे समय से सभी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट रुकी हुई है। इस कारण मेकर्स की सारी तैयारियां बर्बाद होने लगी है।
फिल्मों के लिए अक्सर सेट तैयार किए जाते हैं जो अब खराब होने लगे हैं।
अब खबर आई है कि अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का सेट ध्वस्त कर दिया गया है।
कारण
इन दो वजहों के कारण तोड़ा सेट
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सेट पर काफी समय शूटिंग नहीं हो पाई है, लेकिन इस समय भी मेकर्स को मेंटेनेंस का खर्च देना पड़ रहा है।
सेट को 16 एकड़ की जमीन पर एक फुटबॉल ग्राउंड के तौर पर तैयार किया गया था।
इस सेट को तोड़ने की दो वजहें बताई जा रही हैं। एक इसकी मेंटेंनेस जो 5 से 50 करोड़ रुपये तक हो सकती है। दूसरा कुछ ही समय में मुंबई में आने वाला मानसून है।
जानकारी
सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर है मैदान
अमित शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मैदान' की कहानी पूर्व खिलाड़ी दिवंगत सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित है। उन्होंने 1950 से 1963, अपनी मृत्यु तक भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रबंधन किया। वह भारत के सबसे महान कोचों में से एक थे।
शूटिंग
अब नवंबर में शुरु होगी 'मैदान' की शूटिंग
अजय देवगन की इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के सेट को फिर से तैयार करने में दो महीने का वक्त लगेगा।
कहा जा रहा है कि मेकर्स अब सितंबर की शुरुआत में 'मैदान' का सेट फिर से तैयार करवाएंगे। इसके बाद नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरु हो पाएगी।
इस फिल्म को लेकर खबरें थीं कि फिल्म जल्द ही पूरी होने की कगार पर थी, लेकिन इसी दौरान पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया।
जानकारी
इन फिल्मों के सेट भी हुए ध्वस्त
हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' के आलीशान सेट को भी नुकसान के कारण के कारण तोड़ दिया गया है। इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियाड़ी' का सेट भी टूटने की खबरें सामने आई थीं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं अजय देवगन
अजय देवगन के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में देखा गया था।
इसके अलावा उनके पास प्रोजेक्टस की लाइन लगी हैं। उन्हें रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में देखा जाएगा। हालांकि, इसमें वह कैमियो करते दिखेंगे।
इसके बाद वह 'चाणक्य', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'गोलमाल 5' और 'सिंघम 3' में भी नजर आने वाले हैं।
इनके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि वह 'रेड 2' मे भी दिखाई देंगे।