Page Loader
'थैंक गॉड' में साथ दिखेंगे अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह

'थैंक गॉड' में साथ दिखेंगे अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह

Jan 07, 2021
01:03 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'थैंक गॉड' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में अब इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर भी घोषणा कर दी गई है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी इंद्र कुमार को सौंपी गई है। फिल्म की शूटिंग इस महीने यानी 21 जनवरी, 2021 से शुरू कर दी जाएगी।

ऐलान

अजय देवगन ने किया ऐलान

'थैंक गॉड' को लेकर यह बड़ी अपडेट अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दी है। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। जिसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठेकरिया, सुनील खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित, इंद्र कुमार और मारुति इंटरनेशनल मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार का कहना है कि इस फिल्म की कहानी एक दिलचस्प और मनोरंजक स्क्रिप्ट है।

जानकारी

पहले भी साथ काम कर चुके हैं अजय और इंद्र

बता दें कि अजय देवगन इससे पहले इंद्र कुमार के साथ 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'टोटल धमाल' में भी काम कर चुके हैं। जबकि सिद्धार्थ और रकुल पहली बार इंद्र कुमार के निर्देशन में काम करने जा रहे हैं।

शूटिंग

लंबे वक्त से शूटिंग शुरू करना चाहते थे इंद्र कुमार

फिल्म को लेकर इंद्र कुमार ने एक बयान में कहा, "हम लंबे वक्त से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने का इंतजार कर रहे थे। 'थैंक गॉड' अब यह जनवरी 2021 से शुरू होने जा रही है।" उन्होंने आगे कहा, "यह एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें जिंदगी का एक खास संदेश भी होगा। मैं दोबारा अजय देवगन के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं, जिन्हें मैं सालों से जानता हूं। उसके साथ युवा कलाकार रकुल और सिद्धार्थ भी हैं।"

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं तीनों कलाकार

अजय, रकुल और सिद्धार्थ की आगामी फिल्मों पर ध्यान दें तो इस समय तीनों ही काफी व्यस्त हैं। अजय को 'मेडे', 'गोलमाल 5', 'मैदान', 'RRR', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और दक्षिण भारतीय फिल्म 'कैथी' के हिन्दी में भी देखा जाने वाला है। वहीं, रकुल की बात करें तो वह अजय देवगन के साथ 'मेडे' में भी दिखेंगी। इसके बाद उन्हें जॉन अब्राहम के साथ 'अटैक' देखा जाएगा। सिद्धार्थ 'शेरशाह' और 'मिशन मजनू' में नजर आने वाले हैं।