
'सन ऑफ सरदार 2' की कमाई में मामूली बढ़ोतरी, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन पिछले काफी समय से फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल से निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन कलाकारों की कॉमेडी का रंग दर्शकों पर चढ़ नहीं पाया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर रही है। आइए जानें 'सन ऑफ सरदार 2' ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'सन ऑफ सरदार 2' ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सन ऑफ सरदार 2' ने 7.25 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 8.25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 'सन ऑफ सरदार 2' ने 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ 3 दिन में 'सन ऑफ सरदार 2' ने 24.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
कलाकार
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय की जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ बनी है, जो राबिया का किरदार निभा रही हैं। अजय के साथ यह उनकी पहली फिल्म है। दर्शकों को दोनों की जोड़ी पसंद आ रही है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान विजय कुमार अरोड़ा ने संभाली है। फिल्म में नीरू बाजवा, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।