अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन, कई फिल्मों में कर चुके हैं साथ काम
यह साल बॉलीवुड हस्तियों के लिए बेहद बुरा साबित हो रहा है। हर दिन एक के बाद एक बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। अब खबर आई है कि बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार अजय देवगन के कजिन अनिल देवगन का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी अजय देवगन ने खुद अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। बता दें कि 51 वर्षीय अनिल ने सोमवार की रात को मुंबई में अंतिम सांस ली।
अजय देवगन ने ट्वीट में दी निधन की जानकारी
अजय देवगन ने अपने ट्वीट में अनिल की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'बीती रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके अचानक निधन ने हमारे परिवार को तोड़कर रख दिया है।' उन्होंने इसी में आगे लिखा, 'अजय देवगन फिल्म्स और मुझे उनकी कमी हमेशा खलेगी। उवकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। महामारी की वजह से हम निजी प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं कर रहे हैं।'
देखिए अजय देवगन का ट्वीट
असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अनिल ने शुरू किया था करियर
गौरतलब है कि अनिल को इंडस्ट्री में अजय देवगन के भाई के अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में ज्यादा भाई अजय की फिल्मों में ही असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'जीत' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'जान', 'इतिहास' और 'प्यार तो होना ही था' में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया।
डायरेक्टर के तौर पर भी कर चुके हैं काम
अनिल ने 2000 में फिल्म 'राजू चाचा' से डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। यह उस समय की ऐसी फिल्म साबित हुई थी जिसमें सबसे ज्यादा एनिमेशन का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद उन्होंने 'ब्लैकमेल' और 'हाल-ए-दिल' को भी डायरेक्ट किया।
हमेशा से क्रिएटिव थे अनिल
गौरतलब है कि अनिल देवगन ने 1989 में दिल्ली के भगत सिंह कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उन्हें म्यूजिक का भी काफी शौक था। उन्होंने तबला और मार्शल आर्ट्स आर्ट्स की भी ट्रेनिंग ली थी। अनिल का दिमाग हमेशा से बहुत क्रिएटिव थे, वह कहानियों को अपने ही एक अंदाज में बयां करते थे। शायद यही कारण था कि अजय देवगन ने उन्हें इंडस्ट्री में आने के लिए प्रोत्साहित किया था।