अजय देवगन की 'आजाद' से राम चरण की 'गेम चेंजर' तक, जनवरी में आएंगी ये फिल्में
साल 2024 में जहां 'स्त्री 2', 'मुंज्या', 'भूल भुलैया 3' और 'पुष्पा 2' ने लोगों का जबरदस्त मनोरंजन किया, वहीं नए साल की शुरुआत भी धमाकेदार होने वाली है। जनवरी, 2025 में कई ऐसी फिल्में दर्शकों के बीच आ रही हैं, जिनका इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। एक तरफ जहां अजय देवगन जहां 'आजाद' लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देंगे, वहीं राम चरण अपनी बहुचर्चित फिल्म 'गेम चेंजर' के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होंगे।
'आजाद'
अजय देवगन फिल्म 'आजाद' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं, वहीं अजय के भांजे अमन देवगन भी इससे बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। 'आजाद' भी 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'केदारनाथ' के निर्देशक अभिषेक कपूर के निदेान में यह फिल्म बन रही है। डायना पेंटी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'देवा'
लंबे समय से शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म 'देवा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका निर्देशन रोशन एंड्रयूज कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद एक पुलिसवाले की भूमिका निभाएंगे, जिसका नाम 'देवा' है। 'देवा' का निर्माण विद्या बालन के पति और जाने-माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कर रहे हैं। यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म में शाहिद की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है।
'इमरजेंसी' और 'फतेह'
कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' इसी साल रिलीज होने वाली थी। हालांकि, फिल्म को लेकर सिख समुदाय के विरोध के बाद फिल्म की रिलीज तारीख आगे बढ़ा दी गई। भारत में 1975 में लगी इमरजेंसी के दौर को दिखाती ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी। उधर अभिनेता सोनू सूद साइबर क्राइम पर आधारित फिल्म 'फतेह' लेकर आ रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 10 जनवरी को यह फिल्म रिलीज होगी।
'स्काई फोर्स' और 'गेम चेंजर'
अक्षय कुमार अगले साल जनवरी में 'स्काई फोर्स' लेकर आ रहे हैं। इसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी। यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। दूसरी ओर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' के बाद से ही फैंस राम चरण को दोबारा पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। वह 'गेम चेंजर' के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।