
...तो क्या अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे' का बनेगा सीक्वल?
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के ही द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है।
चूंकि फिल्म अच्छा कर रही है तो ऐसे में माना जा रहा है कि इसका सीक्वल भी जल्द ही बनेगा।
इस बात का अंदाजा अजय के एक बयान से लगाया जा रहा है।
बयान
अजय ने कहा था ये
दरअसल, अजय ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करती है तो हो सकता है कि इसका सीक्वल भी बनाया जाए।
अब जब फिल्म अच्छा कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड तक फिल्म और अच्छा कर लेगी।
ऐसे में कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फिल्म का सीक्वल भी बनेगा।
बयान
लंदन और मनाली में की गई फिल्म की शूटिंग
अजय ने यह भी कहा था कि फिल्म की शूटिंग लंदन और मनाली में की गई है। फिल्म प्यार को एक सही और अच्छे ह्यूमर के साथ लोगों तक पहुंचाने का मजबूत संदेश देती है।
रोल
रकुल ने की बेहतरीन एक्टिंग
फिल्म की बात करें तो दर्शकों को तब्बू, अजय और रकुल प्रीत तीनों की ही परफॉर्मेंस काफी पसंद आई है।
फिल्म के कॉन्सेप्ट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। निर्देशक आकिव अली ने फिल्म में अजय, तब्बू और रकुल के बीच केमिस्ट्री दिखाई है वह काफी हास्यापद है।
अभिनय के मामले में रकुल बाकी दोनों लीड स्टार्स पर भारी पड़ी हैं। वह दर्शकों के चेहरे पर अपने अभिनय से चमक छोड़ती दिखी हैं।
कहानी
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'दे दे प्यार दे' की कहानी 50 साल के अजय की है जो अपनी पत्नी से अलग हो चुके होते हैं। अजय को 26 साल की रकुल प्रीत से इश्क हो जाता है। रकुल की उम्र और अजय की बेटी जितनी होती है।
अजय, अपनी इस युवा साथी के साथ अपनी पूर्व पत्नी और बच्चों के पास पहुंचता है। उसके बाद शुरू होती है अजीबोगरीब कहानी।
फिल्म दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।
जानकारी
क्या होगी स्टारकास्ट?
अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो इसका सीक्वल भी जल्द आएगा। इसमें देखने वाली बात यह होगी कि इसमें पुरानी ही स्टारकास्ट देखने को मिलेगी या फिर नए स्टार्स को कास्ट किया जाएगा।