अजय देवगन के पास हैं ये महंगी लक्जरी कारें और वैनिटी वैन
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। वो बॉलीवुड में दशकों से काम कर रहे हैं। अजय ने हिंदी के साथ ही भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। भले ही शुरुआती दौर में अजय के पास कम पैसे थे, लेकिन आज उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है और वो अब काफी लक्जरी जीवन जीते हैं। ऐसे में आज हम आपको अजय की पांच महंगी लक्जरी गाड़ियों के बारे में बताएंगे।
रॉल्स रॉयस कलिनन
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में शुमार अजय के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन राजशाही रॉल्स रॉयस कलिनन कार है। कनिनन दुनिया की पहली रॉल्स रॉयस SUV है, जो काफी महंगी भी है। यह कार देखने में बहुत ही शानदार और राजशाही है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल पांच सेकेंड में पकड़ लेती है। जानकारी के अनुसार, इस कार की कीमत लगभग 6.95 करोड़ रुपये है।
मॉडिफाइड वैनिटी वैन
हर मशहूर बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह ही अजय के पास भी एक आलीशान वैनिटी वैन है। अजय की वैनिटी वैन हर तरह की आधुनिक तकनीकी और सुविधाओं से लैस है। उनके वैनिटी वैन में ऑफिस, रूम, लैवटॉरी और एक किचन भी है। हालांकि, अजय ने बाद में इसे मॉडिफाई करवाकर इसमें एक शानदार जिम भी बनवाया था और बड़ी स्क्रीन वाली टीवी लगवाई थी। अजय के इस आलीशान वैनिटी वैन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे
अजय बॉलीवुड के उन कलाकारों में शामिल हैं, जिनके पास आलीशान मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे कार है। इस कार के आगे बना त्रिशूल का निशान इसे खास लुक देता है। कार न केवल देखने में शानदार दिखती है, बल्की रफ्तार के मामले में भी यह काफी तेज है। खबरों के अनुसार, अजय ने यह कार 2008 में खरीदी थी और उस समय वह पहले बॉलीवुड कलाकार थे, जिनके पास यह कार थी। इस लक्जरी कार की कीमत लगभग 2.8 करोड़ रुपये है।
ऑडी Q7
अजय और उनकी पत्नी काजोल को कई बार ऑडी Q7 में यात्रा करते हुए स्पॉट किया गया है। इस लक्जरी SUV को अजय ने काफी साल पहले खरीदा था। सात सीटों वाली यह लक्जरी SUV 4,134cc पर 335bhp की पावर और 450Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार देखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही शक्तिशाली भी है। जानकारी के अनुसार, इस लक्जरी कार की कीमत लगभग 69 लाख से 81 लाख रुपये के बीच है।
BMW Z4 कंवर्टिबल
लक्जरी कारों की बात हो और BMW का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। अजय के पास एक BMW Z4 कंवर्टिबल लक्जरी कार भी है। दो सीटों और दो दरवाजों वाली यह कंवर्टिबल कार बिलकुल स्पोर्टी लुक देती है। इस कार की असली खूबसूरती इसकी छत खुलने के बाद ही दिखती है। कई बार अजय इस कार में स्पॉट हुए हैं। जानकारी के अनुसार, अजय के इस लक्जरी कार की कीमत लगभग 64.90 लाख रुपये है।