'दृश्यम 2' का हिन्दी रीमेक बनेगा, फिर से साथ दिख सकते हैं अजय देवगन और तब्बू
हाल में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' के राइट्स को निर्माता कुमार मंगत ने खरीद लिया है। कुमार इस फिल्म की हिन्दी रीमेक बनाने जा रहे हैं। 2015 में रिलीज हुई अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम' 2013 में इसी नाम से बनी मलयालम फिल्म की रीमेक थी। अभिनेता मोहनलाल को 'दृश्यम 2' में अभिनय के लिए सराहना मिली है। अब मंगत की हिन्दी रीमेक में अजय और तब्बू को फिर मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है।
रीमेक बनाने की दिशा में हो रहा है काम- सूत्र
इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने कहा, "कुमार ने 'दृश्यम 2' के राइट्स खरीद लिए हैं और वह जल्द ही इसका हिंदी रूपांतरण बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। फिल्म में कास्टिंग से संबंधित प्रक्रियाओं पर बातचीत चल रही है। अजय और तब्बू को फिर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है।" बता दें अजय और तब्बू इससे पहले 'दृश्यम' की हिन्दी रीमेक में काम कर चुके हैं।
फिल्म के लिए अभी किसी को नहीं किया गया है साइन- सूत्र
सूत्र ने आगे कहा कि अजय और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम' को मंगत ने ही प्रोड्यूस किया था और निशिकांत कामत ने निर्देशन किया था। फिल्म की कास्टिंग को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक किसी को साइन नहीं किया गया है। निशिकांत कामत की मृत्यु के बाद फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म के बारे में आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
'दृश्यम' की हिंदी रीमेक के निर्देशक निशिकांत की पिछले साल हुई थी मौत
'दृश्यम' की हिंदी रीमेक को निशिकांत कामत ने निर्देशित किया था। पिछले साल 17 अगस्त को गंभीर बीमारी के कारण निशिकांत की मौत हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई में शुरू हो सकती है। यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।
हिन्दी रीमेक 'दृश्यम' की कहानी है रोचक
फिल्म में एक ऐसे चौथी पास शख्स की कहानी को दिखाया गया है, जो केबल ऑपरेटर के तौर पर काम करता है। उसके परिवार में पत्नी और दो बेटियां है। एक दिन उनकी लाइफ में एक लड़का आता है, जो उनकी बेटी का एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगता है। वह शख्स कोई और नहीं, बल्कि पुलिस अधिकारी तब्बू का बेटा है। फिल्म की कहानी और इसके किरदार आपको अंत तक बांधे रखने में सफल रहते हैं।
ऐसी होगी 'दृश्यम 2' की कहानी
मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' की कहानी 'दृश्यम' की कहानी से छह साल आगे है। 'दृश्यम 2' में जॉर्जकुट्टी का परिवार एक बेहतर जीवन व्यतीत करता है। हालांकि, कहानी में मोड़ तब आता है, जब पुराने केस में यह परिवार फंस जाता है।
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं अजय और तब्बू
अजय को फिल्म 'मेडे' और 'द बिग बुग' में देखा जा सकता है। वह फिल्म 'चाणक्य' में भी दिख सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने लुक में काफी बदलाव किया है। इसके बाद अजय 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'गोलमाल 5' और 'मैदान' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वही, तब्बू अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में रही हैं। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।