बेटी के साथ सेम कलर की ड्रेस पहन ऐश्वर्या ने कान्स में बिखेरे जलवे, देखें तस्वीरें
कान्स 2019 में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा से लेकर हिना खान ने अपने जलवे बिखेरे। इसी कड़ी में कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इस मौके पर ऐश्वर्या, उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आईं। ऐश्वर्या इस मौके पर काफी खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। आराध्या और उनकी मॉम दोनों मैचिंग ड्रेस पहने नजर आईं। दोनों के लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
सुनहरे रंग की ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर पहुंची ऐश्वर्या
ऐश्वर्या, कान्स में सुनहरे रंग की ड्रेस पहने पहुंची। ऐश ने इस मौके पर फिश कट गाउन पहना था। ऐश की ड्रेस को लैबनिज़ फैशन डिजाइनर जीन-लुइस साब्जी (Jean-Louis Sabaji) ने बनाया है। ऐश का गाउन ड्रेस होलोग्राफिक लेजर से बनाया गया। इसके साथ ऐश ने हल्का औऱ सिंपल मेक-अप किया हुआ था। अपने लिप्स को उन्होंने न्यूड कलर दिया था। बालों को ऐश ने स्ट्रेट कर खुला छोड़ रखा था।
बॉउकेरिन ने डिजाइन की ऐश की ज्वैलरी
ज्वैलरी के नाम पर ऐश ने स्पार्कलिंग स्ट्ड्स और बस दो रिंग्स पहन रखी थीं। उनकी ज्वैलरी को बॉउकेरिन (Boucheron) ने डिजाइन किया था। ऐश इस पूरे गेट-अप में काफी आकर्षक लग रही थीं।
आराध्या के साथ ऐश ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
वहीं, ऐश्वर्या बेटी आराध्या ने येलो कलर का ड्रेस पहन रखा था और उनके ड्रेस के ऊपरी भाग में एक खूबसूरत फूल बना हुआ था। ऐश, आराध्या के साथ रेड कार्पेट पर चलती नजर आई। ऐश और आराध्या की ड्रेस मैचिंग लग रही थी। मां-बेटी की केमस्ट्री रेड कार्पेट पर धमाल मचाती नजर आईं। बता दें कि पिछले साल भी ऐश, आराध्या के साथ ही कान्स पर पहुंची थीं। इवेंट के कई लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
बेटी आराध्या के साथ ऐश
कान्स 2018 के दौरान ऐशवर्या और आराध्या
इंस्टाग्राम के माध्यम से ऐश ने कान्स में पहुंचने की खबर की थी साझा
इसके पहले ऐशवर्या ने फ्रेंच रिवेरा में पहुंचने की खबर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्मय से दी थी। इस पोस्ट में आराध्या ने फूलों का गुल्दस्ता पकड़ रखा था। ऐश ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा था, 'हम यहां हैं, आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, कान्स 2019।' फोटो में ऐश और आराध्या कार में बैठे दिख रही थीं। ऐश ने जीन्स और टॉप पहन रखा था तो आराध्या ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी।
ऐशवर्या का इंस्टाग्राम पोस्ट
इन अभिनेत्रियों ने भी कान्स में बिखेरे जलवे
दीपिका के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरने के अगले दिन ऐश ने कान्स में शिरकत की। बता दें कि इस बार कान्स में दीपिका, ऐश्वर्या, प्रियंका, हिना के अलावा कंगना रनौत, डियाना पेंटी, मल्लिका शेरावत और हुमा कुरैशी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।