
टीवी सीरियल्स में डबिंग आर्टिस्ट बनना चाहती थी ऐश्वर्या, ऑडिशन में हो गई थी रिजेक्ट
क्या है खबर?
जिंदगी में सफलता सिर्फ मेहनत करके ही हासिल की जा सकती हैं। कई बार बड़े सपने और कड़ी मेहनत के बावजूद भी हमें वह सब नहीं मिल पाता जो हम चाहते हैं, क्योंकि हमारी किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है।
सफलता और नाकामयाबी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है जिसका सामना सभी को करना पड़ता है। यहां तक कि बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन को भी अपनी जिंदगी में रिजेक्शन झेलना पड़ा है।
शुरुआत
डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर दिया था ऑडिशन
हम सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या को किसी न किसी वजह से कई फिल्मों से रिजेक्ट किया गया है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक बार ऐश्वर्या को एक डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर भी रिजेक्ट कर दिया गया था।
दरअसल, बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले उन्होंने एक टीवी सीरियल में वॉयस डबिंग के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
प्रतिभाशाली
1994 के बाद बॉलीवुड को मिली प्रतिभाशाली अभिनेत्री
खैर, यह बात जानने के बाद तो सभी के दिमाग में सिर्फ यही ख्याल आएगा कि अच्छा हुआ ऐश्वर्या को एक डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर रिजेक्ट कर दिया गया। वरना शायद बॉलीवुड को उनके जैसी प्रतिभाशाली और बेहद खूबसूरत अदाकारा नहीं मिल पाती।
1994 में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब हासिल करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐश्वर्या के लिए दरवाजे खुल गए और उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर्स दिए जाने लगे।
रिजेक्शन
अमिताभ बच्चन को भी किया गया था आवाज के कारण रिजेक्ट
गौरतलब है कि ऐश्वर्या की तरह ही उनकी ससुर और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ को भी रिजेक्शन झेलना पड़ा था।
दरअसल, बिग बी ने भी अपने शुरुआती करियर में नौकरी की तलाश करते हुए ऑल इंडिया रेडिया में ऑडिशन दिया था। हालांकि, यहां उन्हें यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि उनकी आवाज बहुत भारी है और वह रेडियो के लिए फिट नहीं हैं।
जबकि आज अमिताभ की उसी आवाज ने पूरी दुनिया को उनका दीवाना बना रखा है।
जानकारी
जब ऐश्वर्या पर बिगड़ गए थे मणि रत्नम
ऐश्वर्या ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में आई तमिल फिल्म 'इरुवर' से की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान वह एक दिन सेट पर मेकअप करके आईं। जिसे देखकर डायरेक्टर मणि रत्नम बेहद नाराज हुए। उन्होंने तुरंत ऐश्वर्या को चेहरा धोने के लिए कहा।