ऐश्वर्या राय ने तीन बार ठुकराई हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की फिल्म, जानिए क्या थी वजह
हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ के साथ आखिर कौन काम नहीं करना चाहता। वहीं दूसरी ओर अगर हम बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करें तो उन्हें कई बार विल स्मिथ के साथ काम करने का मौका मिल चुका है, इसके बावजूद आज तक फैंस को इनकी जोड़ी पर्दे पर देखने को नहीं मिल पाई है। दरअसल, इसका कारण यह है कि उन्हें जितनी बार भी विल के साथ फिल्म ऑफर हुई उन्होंने हर बार इसे ठुकरा दिया।
तीन फिल्मों का था ऐश्वर्या को ऑफर
ऐश्वर्या को विल स्मिथ के साथ तीन फिल्में ऑफर हुई थीं। इन्हीं में से एक 'सेवेन पाउंड' भी थी। अमेरिकी मीडिया ने कहा था कि उन्होंने करवा चौथ के व्रत की वजह से यह फिल्म नहीं की। जबकि ऐश ने एक इंटरव्यू में इसकी वजह बताते हुए कहा, "अमेरिकी मीडिया ने छापा था कि मैं विल स्मिथ के साथ काम करने की बजाय किसी भारतीय धार्मिक अवसर पर भूखे रहने के लिए मुंबई गई हूं। जबकि यह सच नहीं था।"
इस कारण ऐश्वर्या नहीं बनी थी विल स्मिथ की फिल्म का हिस्सा
ऐश्वर्या ने आगे कहा, "फिल्म 'सेवेन पाउंड्स' की स्क्रिप्ट दिवाली के बाद पढ़ी जानी थी। उस वक्त मेरी दादी मां (तेजी बच्चन) की तबीयत काफी खराब चल रही थी। इसीलिए मैं विल के साथ लॉस एंजेलिस में रीडिंग सेशन में शामिल नहीं हो पाई।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए यह करना गलत नहीं है। क्योंकि मैं हमेशा, चाहे कोई भी दिन हो अपने परिवार को ही करियर से ऊपर रखूंगी।"
विल स्मिथ के साथ फिल्म करने के इंतजार में हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या ने विल के साथ 'टूनाइट ही कम्स' में भी काम करने के लिए इंकार किया था। इसे लेकर भी उन्होंने कहा, "इस फिल्म में उनके साथ काम न कर पाने का मुझे बहुत दुख है। लेकिन मेरी प्राथमिकता हमेशा मेरा परिवार ही रहा है।" बता दें कि ऐश्वर्या कई इंटरव्यूज में विल स्मिथ के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें अब तक कोई ऐसा मौका ही नहीं मिल पा रहा।
इस फिल्म में दिखेंगे ऐश्वर्या
ऐश्वर्या के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'फन्ने खां' में देखा गया था। इन दिनों वह मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही तमिल फिल्म 'PONNIYIN SELVAN' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।