
ऐश्वर्या राय की कार को बस ने मारी टक्कर, लोग बोले- जया बच्चन होतीं तो बतातीं
क्या है खबर?
ऐश्वर्या राय से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे एक पल के लिए उनके प्रशंसक हैरान परेशन हो जाएंगे।
दरअसल, उनकी लग्जरी कार को एक सरकारी बस ने टक्कर मार दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि टक्कर के बाद कार की डिक्की पिचक गई। इस भिड़ंत के कारण मुंबई की सड़कों पर जाम लग गया।
मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला के मुताबिक ये कार ऐश्वर्या की है।
टकराव
ऐश्वर्या की कार का पीछे से हुआ बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक, टक्कर लगने के बाद ऐश्वर्या की कार पीछे से काफी टूट-फूट गई थी, हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कार के अंदर कौन था और ना ही इसे लेकर ऐश्वर्या या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी किया गया है।
ये वीडियो पैपराजी वरिंदर चावला ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस ने ऐश की कार को पीछे से टक्कर मारी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की लग्जरी कार को बस ने मारी टक्कर,कोई घायल नहीं#Mumbai#Bollywood#AishwaryaRaiBachchan @juniorbachchan @myBESTBus pic.twitter.com/8HhdIOuX2K
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) March 26, 2025
वीडियो
लोगों के बीच चर्चा में वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बस में सब अच्छे हैं ना?' एक दूसरे यूजर ने लिखा है क्या वह सही सलामत हैं?'
एक और यूजर ने लिखा है, 'क्या ये जया बच्चन की कार है? अगर वो होती तो बताती।' एक यूजर ने लिखा है कि 'इन बस वालों को सबक सिखाने की जरूरत है।
एक लिखते हैं, 'जया होतीं तो इस बसवाले की खैर नहीं होती। बच गया ये।'