विरोध प्रदर्शन के बाद नवाजुद्दीन सिद्दिकी और सनी लियोनी के गाने की शूटिंग रुकी
सनी लियोनी और नवाजुद्दीन सिद्दिकी, आथिया शेट्टी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आने वाले हैं। हालांकि, इस गाने की शूटिंग बीच में ही रुक गई। इसका कारण फिल्म से जुड़ी टेक्नीशियन टीम और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलॉईज (FWICE) के कुछ मेंमर्स द्वारा विरोध प्रदर्शन करना रहा। प्रदर्शनकारियों ने शूट को पूरा नहीं होने दिया जबकि प्रोड्यूसर का कहना है कि शूटिंग को बस लंच ब्रेक पर रोका गया था।
गोरेगांव में होनी थी गाने की शूटिंग
जानकारी के मुताबिक, गाने की शूटिंग के कुछ सीन्स ही बचे थे जिन्हें गोरेगांव के फिल्मीस्तान स्टूडियो में शूट होना था। लेकिन टेक्नीशियन और FWICE के विरोध प्रदर्शन की वजह से शूटिंग बीच में ही रुक गई।
क्या रहा विरोध प्रदर्शन का कारण?
इसी साल मार्च में फिल्म के प्रोड्यूसर ने डायरेक्टर देबामित्रा हसन के साथ-साथ कई अन्य लोगों को क्रिएटिव डिफरेंस का हवाला देते हुए निकाल दिया था। हसन का दावा है कि उन्हें अब भी किए गए काम के लिए पैसे नहीं दिए गए हैं। वहीं, FWICE के महासचिव अशोक दुबे ने एक बातचीत में बताया कि उन्हें टेक्नीशियन्स को निकाल देने और पैसे ना देने की कई सारी शिकायतें मिली हैं।
प्रोड्यूसर ने FWICE की नोटिस पर नहीं दिया ध्यान
दुबे ने आगे कहा कि इस संबंध में प्रोड्यूसर को कई सारे नोटिस भेजे गए, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद टेक्निशियन्स ने प्रदर्शन किया जिस कारण गाने की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई।
नहीं रुकी थी शूटिंग- भाटिया
वायकॉम 18, जोकि फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं, ने विरोध प्रदर्शन के बाद FWICE के मेंबर्स से मिलने की सहमति दी। हसन का कहना है कि भाटिया ने उन्हें, लेखक और संपादक को इसलिए निकाल दिया था क्योंकि उनके बीच फिल्म की एडिटिंग को लेकर बहस हो गई थी। वहीं, प्रो़ड्यूसर का शूटिंग को लेकर कहना है कि शूट पूरी तरह नहीं रुका था, फिल्म के क्रू मेंबर्स ने बस लंच ब्रेक के दौरान शूटिंग रोकी थी।
फिल्म में हसन को देंगे क्रेडिट- भाटिया
भाटिया का कहना है कि FWICE मेंबर्स सेट पर बस यही चेक करने आए थे कि क्या टेक्नीशियन्स अपने आईडी कार्ड कैरी करते हैं या नहीं। वहीं, नॉन पेमेंट ड्यूस पर प्रोड्यूसर्स ने कहा कि भुगतान संरचित है और इसका एक हिस्सा फिल्म की रिलीज़ के बाद किया जाएगा। भाटिया का यह भी कहना है कि हसन को फिल्म में क्रेडिट दिया जाएगा। प्रोड्यूसर के बयान से साफ है कि जल्द ही गाने की शूटिंग पूरी की जाएगी।
इसी साल रिलीज़ होगी 'मोतीचूर चकनाचूर'!
'मोतीचूर चकनाचूर' की बात करें तो इसमें आथिया और नवाजुद्दीन लीड रोल्स में हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। कहा जा रहा है कि फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होगी। हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।