-
07 Feb 2019
'सिंबा' के बाद रोहित शेट्टी फिर करेंगे धमाल, फराह खान के साथ बनाएंगे एक्शन-कॉमेडी फिल्म
-
रोहित शेट्टी ने पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'सिंबा' दी थी।
यह रोहित द्वारा निर्देशित आठवीं फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारी थी।
अब मज़ेदार बात यह है कि रोहित अपने बैनर तले किसी अन्य निर्देशक को निर्देशन करने का मौका दे रहे हैं।
जी हां रोहित, फराह खान के साथ नयी फिल्म बनाने जा रहे हैं।
फराह ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
-
सोशल मीडिया
फराह ने इंस्टाग्राम के जरिए की अनाउंसमेंट
-
फराह ने इंस्टाग्राम पर रोहित के साथ एक फोटो शेयर की है।
उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए फिल्म को 'Mother of all entertainers' बताया है।
कैप्शन में फराह ने लिखा है कि कभी-कभी यूनिवर्स आपको वो दे देता जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होती है।
रोहित को मैं भाई की तरह प्यार करती हूं और उसके काम करने के तरीके की इज्जत करती हूं। रोल कैमरा कहने का इंतजार नहीं कर सकती।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
फराह खान का इंस्टाग्राम पोस्ट
-
A post shared by farahkhankunder on
-
डायरेक्शन
एक्शन-कॉमेडी होगी फिल्म
-
यही फोटो रोहित ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
उन्होंने लिखा है कि फराह खान, रोहित शेट्टी पिक्चर्स के लिए सबसे बड़ी एक्शन-कॉमेडी फिल्म डायरेक्ट करने वाली हैं।
फिलहाल इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि लंबे समय से फराह ने डायरेक्शन में ब्रेक लिया हुआ था, लेकिन अब वो इस फिल्म के जरिए धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं।
-
जानकारी
लंबे समय से डायरेक्शन से ब्रेक पर थीं फराह खान
-
फराह खान ने 'मैंं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी हिट फिल्में दी हैं। लंबे समय से उन्होंने डायरेक्शन में ब्रेक लिया हुआ है, लेकिन अब वो धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं।
-
सिंबा
'सूर्यवंशी' में पुलिस अफसर के किरदार में होंगे अक्षय
-
रोहित इस समय अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' फिल्म में व्यस्त हैं।
इस फिल्म में अक्षय एक पुलिस अफसर की भूमिका में दिखने वाले हैं।
उनकी एक झलक 'सिंबा' में देखने को मिली थी।
'सिंघम', 'सिंबा' के बाद एक बार फिर रोहित पुलिस अफसर की भूमिका को ध्यान में रखते हुए फिल्म बना रहे हैं।
हालांकि फिल्म में अक्षय के अपोज़िट हीरोइन का खुलासा नहीं हो पाया है। इसके लिए साउथ इंडस्ट्री की हीरोईन को मौका दिया जा सकता है।